×

लोकल ट्रेन में सफर करने वाले गेंदबाज ने झटका कोहली का विकेट

कोहली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ महज 18 रन ही बना पाए। इस पारी में उनका विकेट एक ऐसे युवा गेंदबाज ने लिया जो पिछले दिनों लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए चर्चा में आया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - April 26, 2018 1:24 PM IST

विराट कोहली को उन दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट देते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोहली महज 18 रन ही बना पाए। इस पारी में उनका विकेट एक ऐसे युवा गेंदबाज ने लिया जो पिछले दिनों लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए चर्चा में आया था। बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला भुलाने वाला रहा। 205 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम को अंबाती रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आतिशी पारी के आगे हार का सामना करना पड़ा।

Shardul Thakur © IANS
Shardul Thakur © IANS

शार्दुल ठाकुर ने झटका विराट कोहली का विकेट

चेन्नई के खिलाफ अहम माने जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली कप्तानी पारी खेलने में नाकाम रहे। कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और महज 18 रन ही बना सके। चेन्नई को विराट का विकेट शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मिला। शार्दुल ने बैंगलोर के कप्तान को मिड ऑन पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया।

दक्षिण अफ्रीका से लौटकर लोकल ट्रेन से गए थे घर

TRENDING NOW

आपको बता दें शार्दुल ठाकुर वहीं गेंदबाज हैं जो कुछ दिन पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने के बाद चर्चा में आए थे। दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे से लौटने के बाद घर जाने के लिए शार्दुल ने लोकल ट्रेन में सफर किया था। उनकी इस सादगी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की गई और उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी।