×

IPL 2018: शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट कर फैंस को बताई चोट की खबर

धवन चोट के चलके चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - April 23, 2018 3:36 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के एक्शन से दूर हैं। धवन इंजरी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे। धवन की गैरमौजूदगी में हैदराबाद टीम की शीर्ष क्रम जल्दी बिखर गया था। टीम ने 22 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। धवन अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है लेकिन टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर फैंस को अपनी चोट की अपडेट दी है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-watch-chris-gayles-dance-on-sapna-chaudharys-hit-song-704758″][/link-to-post]

अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो पोस्ट कर धवन ने फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है। धवन ने लिखा, “जिन फैंस ने मेरे जल्दी ठीक होने के लिए इतने सारे मैसेज और शुभकामनाएं भेजी हैं उन सभी का शुक्रिया। मैं ठीक हो रहा हूं और जल्द ही एक्शन में लौटूंगा। तब तक आप आईपीएल का मजा उठाएं।” धवन ने बताया कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है और खिलाड़ी इसे सकारात्मक तरीके से लेते हैं।

TRENDING NOW

इस वीडियो में धवन के साथ उनके बेटे जोरावर भी नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी आयशा हाल ही में जोरावर को लेकर दिल्ली आई हैं। चोट की वजह से मैदान से दूर धवन अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वैसे तो धवन ने अपनी वापसी की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है लेकिन उम्मीद है कि वो हैदराबाद के अगले मैच में वापसी करेंगे।