×

40 साल की उम्र में ताहिर ने की दिग्‍गज शेन वॉर्न की बराबरी

इमरान ताहिर ने कोलकाता के खिलाफ मैच में आईपीएल करियर की श्रेष्‍ठ गेंदबाजी की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 14, 2019 10:43 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से खेल रहे पाकिस्‍तानी मूल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में अपने नाम एक शानदार उपलब्धि हासिल कर ली है।

पढ़ें: ताहिर ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय कप्‍तान धोनी को दिया

कोलकाता के ईडन गार्डंस में रविवार को खेले गए आईपीएल के 29वें मैच में ताहिर ने 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए जो उनके आईपीएल करियर की श्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। ताहिर आईपीएल में 40 साल से अधिक उम्र में किसी एक मैच में चार विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

ताहिर से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज शेन वॉन, प्रवीण तांबे और ब्रैड हॉग इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।

आईपीएल में 35 साल से अधिक उम्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

TRENDING NOW

आईपीएल में 35 साल से अधिक उम्र में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ताहिर टॉप पर पहुंच गए हैं। ताहिर के नाम 66 जबकि श्रीलंकाई दिग्‍गज मुथैया मुरलीधरन के नाम 63 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न ने 57 जबकि आशीष नेहरा ने 46 विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के नाम 45 विकेट दर्ज हैं।