×

हैदराबाद vs मुंबई: वार्नर-बेयरस्टो के सामने होंगे पांड्या ब्रदर्स

हैदराबाद टीम आज राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ लीग का 19वां मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 6, 2019 1:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में अपने चार में से तीन मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आज मुंबई इंडियंस से होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच जीतकर आई मुंबई टीम मूमेंटम बरकरार रखने की कोशिश करेगी। हालांकि हैदराबाद को उसके घर में हराना रोहित शर्मा की टीम के लिए आसान नहीं होगा।

डेविड वार्नर:

12वें सीजन में हैदराबाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वार्नर से आज भी टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वार्नर अब तक खेले चार मैचों में 88 की औसत से 264 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वार्नर दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में सस्ते में आउट हो गए थे, जिसकी भरपाई वो आज करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2019: चेन्नई-पंजाब मुकाबले में इन बातों पर रहेगी नजर

जॉनी बेयरस्टो:

हैदराबाद के लिए चार में से तीन मैचों में वार्नर के साथ शतकीय साझेदारी बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो शानदार फॉर्म में हैं। ये इंग्लिश बल्लेबाज चार मैचों में 61.50 की औसत से 246 रन बना चुका है। हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी वार्नर और बेयरस्टो पर काफी निर्भर करती है। और ये बात इन दोनों खिलाड़ियों को विपक्षी टीम के निशाने पर ले आती है।

मोहम्मद नबी:

उप्पल स्टेडियम में खेले गए पिछले दो मैचों में तीन शतक लग चुके हैं। बल्लेबाजों को लिए ये मददगार इस पिच पर हैदराबाद के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 4/11 का शानदार स्पेल डाला था। नबी ने दिल्ली के खिलाफ कोटला की मुश्किल पिच पर भी दो विकेट झटके थे। नबी का मानना है कि उनका काम रन रोकना है ताकि दूसरे छोर पर गेंदबाज विकेट निकाल सकें। आज के मैच में भी उन्हें यही काम करना होगा।

ये भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में चमके रसेल, कोहली-डिविलियर्स की शानदार साझेदारी

हार्दिक पांड्या:

चेन्नई के खिलाफ मुंबई की जीत के नायक रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज के मैच में भी बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। पांड्या ने पिछले मैच में 8 गेंदो पर 25 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर मुंबई को 170 के सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया था और फिर 4 ओवर में 20 रन पर तीन विकेट लेकर उस स्कोर को बचाया भी। पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी के टीम में होने मुंबई की टीम को विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का मौका मिलेगा।

सूर्यकुमार यादव:

TRENDING NOW

चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में शीर्ष क्रम के दो बड़े बल्लेबाजों रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। टूर्नामेंट में रोहित अब तक अच्छे फॉर्म में नहीं दिखे हैं, जिससे डी कॉक पर दबाव बढ़ जाता है। जिसे कम करने का काम यादव का है। युवराज सिंह के साथ निरंतरता की समस्या के चलते मध्य क्रम का भार यादव के कंधों पर ही है। घातक गेंदबाजी अटैक वाली हैदराबाद टीम के खिलाफ यादव को आज अच्छा प्रदर्शन करना होगा।