×

IPL 2020: 14 महीने बाद Dhoni की होगी वापसी, जानें Full Squad

चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के इतिहास में हर बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - September 9, 2020 10:34 AM IST

IPL 2020 CSK Playing 11:महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की सफलतम टीमों में से एक है. लीग के इतिहास में सीएसके (CSK) इकलौती टीम है जिसने आईपीएल के हर सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई है. सुपरकिंग्स ने अब तक आईपीएल के 10 एडिशन में हिस्सा लिया है और टीम रिकॉर्ड 8 बार फाइनल में पहुंची है जिसमें 3 बार उसे खिताब हासिल हुई है वहीं 5 बार वह चैंपियन बनने से चूक गई है.

इस बार टीम के लिए बड़ा झटका स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का बाहर होना है. इन दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले यूएई पहुंचने के बाद सीएसके को उस समय मुश्किलों का सामना करना पड़ा जब उसके 2 खिलाड़ियों पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) और बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ सहित 13 स्टाफ मेंबर का कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आया. अन्य टीमों के मुकाबले सीएसके ने अपनी ट्रेनिंग 6 दिन बाद शुरू की.

IPL 2020 के लिए CSK का Full Squad:

एमएस धोनी (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, लुंगी एंगिडी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, शेन वॉटसन, इमरान ताहिर, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो, सैम कर्रन, पीयूष चावला, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जोश हेजलवुड.

मजबूती (Strengths)

सीएसके टीम की सबसे मजबूत पक्ष महेंद्र सिंह धोनी की शीर्ष स्तर की कप्तानी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अब तक शानदार लीडरशिप क्वालिटी दिखाई है. सीएसके टीम में अनुभव और उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार है इसलिए इसे ‘डैड आर्मी’ भी कहा जाता है. दबाव में अच्छा प्रदर्शन कैसे करना है ये टीम अच्छी तरह जानती है. यूएई के विकेट स्पिन गेंदबाजों के मददगार हैं. ऐसे में सीएसके के पास फ्रंट लाइन में कई स्पिनर इमरान ताहिर, पीयूष चावला, रविंद्र जडेजा, एस साई किशोर और मिचेल सैंटनर के रूप में विकल्प मौजूद हैं.

कमजोरी (Weaknesses)

यूएई की पिचों पर गेंदबाज तो अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे लेकिन बल्लेबाजों का क्या होगा. पिछले सीजन सीएसके की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी. एमएस धोनी सीएसके के इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने 400 से अधिक रन बनाए थे. धोनी पिछले 14 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में उन्हें लय में आने के लिए भी कुछ मैच प्रैक्टिस चाहिए.

रैना के बाहर होने से सीएसके की ओर से तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, ये चर्चा का विषय है. पिछले कई वर्षों से रैना ने तीसरे नंबर पर उतरक बेहतरीन पारियां खेली थी. रैना ने आईपीएल के पिछले सीजन में कुल 383 रन बनाए थे. यह देखना दिलचस्प होगा ककि मुरली विजय ओपनिंग करेंगे या अंबाती रायडू को तीसरे नंबर पर भेजा जाएगा. या टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के कहे अनुसार धोनी खुद तीसरे नंबर पर उतरेंगे. सीसएसके इस बार आईपीएल में तीसरे या चौथे नंबर पर रह सकती है.

हाईएस्ट स्कोरर रहे थे एमएस धोनी

धोनी साल 2019 में चेन्नई की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 15 मैचों में कुल 416 रन बनाए थे. सुपरकिंग्स को पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन से मात मिली थी. विकेट के मामले में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर ने साल 2019 में लीग में सर्वाधिक 26 विकेट लिए थे.

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK History in IPL)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार ( 2010, 2011, 2018) खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा टीम को 5 बार फाइनल (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) में हार का सामना करना पड़ा है.

संभावित इलेवन (Probable XI)

शेन वॉटसन, मुरली विजय, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, पीयूष चावला, दीपक चाहर, इमरान ताहिर.

TRENDING NOW

सीएसके 2020 में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी.