×

आईपीएल- 9: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे सुपरजाइंट्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली पुणे सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी जबरदस्त है।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम  © PTI
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम © PTI

आईपीएल की नई नवेली टीम पुणे सुपरजाइंट्स महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी पर अपने रुतबे को कुछ उसी अंदाज में हासिल करने का दबाव होगा। धोनी ने इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स(अब दो सालों के लिए आईपीएल से निलंबित) की ओर से गजब की कप्तानी की है और आंकड़ों के मुताबिक वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। इन आठ संस्करणों में उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार(2010, 2011) इस टूर्नामेंट का विजेता बनाया है। वहीं चार मौकों पर टीम उप- विजेता और एक बार सेमीफाइनल से बाहर हुई। यह बताता है कि धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स अपने आपमें कितनी सशक्त टीम थी। लेकिन अब अगले दो सालों के लिए धोनी को पुणे सुपरजाइंट्स में कुछ ऐसी ही आग पैदा करनी होगी। पुणे सुपरजाइंट्स आईपीएल 2016 में अपने अभियान की शुरुआत 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ कर रही है। ऐसे में वह किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी आइए नजर डालते हैं।

शीर्ष क्रम बल्लेबाजी: पुणे सुपरजाइंट्स की अगर ओपनिंग की बात करें तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अजिंक्य रहाणे और फाफ डू प्लेसी को आजमा सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले सीजनों में रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार खड़ा किया था और एक बार वह फिर से अपने उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी को भी बतौर ओपनिंग बल्लेबाज भेजा जा सकता है। डू प्लेसी ने शुरुआती सीजनों में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से बतौर ओपनिंग बल्लेबाज पारी की शुरुआत कई मौकों पर की थी। ऐसे में कप्तान धोनी अपने इस पुराने चने को एक बार फिर से ओपनिंग में आजमाना चाहेंगे। वहीं तीसरे क्रम की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व अनुभवी स्टीवन स्मिथ पर होगी। स्मिथ ने टी20 विश्व कप 2016 में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े मैच में अपनी टीम को जीत दिलवाई थी। ऐसे में वह धोनी की टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाजी: चौथे नंबर पर दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में से एक केविन पीटरसन होंगे जो अपने आप में धोनी की टीम के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं हैं। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को अकेले दम पर मोड़ने का माद्दा रखते हैं। भले ही पीटरसन को इंग्लैंड टीम की ओर से खेलने के लिए मौका ना मिल रहा हो, लेकिन उन्होंने टी20 सीरीजों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। टी20 विश्व कप के पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बिग बैश लीग में पीटरसन का बल्ला खूब चला था और वह फिर से अपने बल्ले से कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं। वहीं पांचवें नंबर पर जिम्मेदारी कप्तान धोनी के कंधों पर होगी। धोनी ने टी20 विश्व कप में जब भी मौका मिला चौके और छक्कों की बारिश की है और अब तो यह आईपीएल है। यहां तो उन्हें मौका मिलना तय है। ऐसे में धोनी हर मौके को भुनाने के लिए पांचवें नंबर पर पत्पर होंगे।

ऑलराउंडर्स: इस टीम में ऑलराउंडरों की कोई कमी नहीं है। मिचेल मार्श अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का सुबूत कई बार पेश कर चुके हैं और उनका अंतिम एकादश में शामिल होना लगभग तय है। वहीं इरफान पठान ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंटों में गेंद और बैट से जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वह अपनी नई टीम पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया के लिए टिकट कटाना चाहेंगे। जाहिर है कि ये दोनों बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं ऐसे में टीम को एक अच्छा लाभ मिल सकता है।

गेंदबाज: गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ईश्वर पांडे और ईशांत शर्मा को दी जा सकती है। पांडे ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त गेंदबाजी की थी ऐसे में उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ आजमाया जा सकता है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी आर. अश्विन निभाएंगे। भले ही अश्विन आजकल अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में ना हों, लेकिन आईपीएल उनके लिए हमेशा ही एक अलग टूर्नामेंट साबित हुआ है और वह इस क्रम को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं मुंबई की परिस्थतियों को देखते हुए कप्तान धोनी एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ खेल सकते हैं। ऐसे में रजत भाटिया जो पिछले सीजनों में कोलकाता नाइटराइडर्स से बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए थे उन्हें 11वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी जा सकती है। इन सबके बावजूद पुणे सुपरजाइंट्स के लिए चेन्नई सुपरजाइंट्स का रुतबा हासिल करना कतई आसान नहीं होगा।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स(संभावित अंतिम एकादश): महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, स्टीवन स्मिथ, फाफ डू प्लेसी, केविन पीटरसन, मिचेल मार्श, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, रजत भाटिया।

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम का फुल स्क्वायड: एम एस धोनी, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, अंकुश बैन्स, रजत भाटिया, स्कॉट बोलैंड, दीपक चाहर, अशोक डिंडा, फाफ डू प्लेसी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जसकरन सिंह, मिचेल मार्श, एल्बी मोर्केल, ईश्वर पांडे, इरफान पठान, थिसारा परेरा, केविन पीटरसन, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, आरपी सिंह, स्टीवन स्मिथ, सौरभ तिवारी, एडम जांपा।

trending this week