×

2015 का अनकहा सितारा: केन विलियमसन

इस साल वनडे और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी आईसीसी ने केन विलियमसन को किसी अवॉर्ड के काबिल नहीं समझा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 5:58 PM IST

साल 2015 में केन विलियमसन गजब की फॉर्म में नजर आए © Getty Images


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में रॉस टेलर के साथ केन विलियमसन ने 265 रनों की साझेदारी निभाई थी © AFP


साल 2015 में केन विलियमसन ने वनडे क्रिकेट मेें भी जादू बिखेरा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने © Getty Images


केन विलियमसन का नाम आईसीसी अवार्ड्स लिस्ट में नही होना आश्चर्यचकित करने वाला था © Getty Images