×

जानिए, एशिया कप में कब और किससे होगा भारतीय महिलाओं का मुकाबला

रविवार को भारतीय टीम अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करेगी। एशिया का सरताज बनने के लिए 6 टीमें इस टी-20 टूर्नामेंट में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 1, 2018 1:51 PM IST

महिला एशिया कप के सातवें एडिशन का आयोजन 3 से 10 जून तक मलेशिया में होने जा रहा है। रविवार को भारतीय टीम अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करेगी। एशिया का सरताज बनने के लिए 6 टीमें इस टी-20 टूर्नामेंट में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती नजर आएंगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/mithali-raj-wants-indian-fans-to-support-women-team-in-asia-cup-717407″][/link-to-post]

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि पाकिस्तान की टीम नंबर वन पर है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पर सबकी नजरें रहेगी।

टूर्नामेंट में भाग ले रही प्रत्येक टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेगी। प्वाइंट्स टेबल पर रहने वाली दो टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला मेजबान मलेशिया के साथ खेलना है जबकि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टीम अपने आखिरी लीग मैच में भिड़ेगी।

इस टी-20 टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मेजबान देश मलेशिया की टीमें भाग ले रही है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरने वाली टीम कब और किस टीम के साथ खेलेगी मुकाबला देखिए इसकी पूरी लिस्ट।

भारत बनाम मलेशिया  (3 जून)

भारत बनाम थाईलैंड  (4 जून)

भारत बनाम बांग्लादेश  (6 जून)

भारत बनाम श्रीलंका  (7 जून)

भारत बनाम पाकिस्तान  (9 जून)

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट और मोना मेशराम

TRENDING NOW