This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
LPL 2020 Final: पोलार्ड के इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए शोएब मलिक
LPL 2020 Final: शोएब मलिक ने फाइनल में जाफना स्टालियंस की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट भी लिए
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - December 17, 2020 4:46 PM IST

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने लंका प्रीमियर लीग 2020 (Lanka Premier League) के फाइनल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से जाफना स्टालियंस (Jaffna Stallions) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. जाफना ने गॉल ग्लेडिएटर्स (Galle Gladiators) को 53 रन से हराकर एलपीएल (LPL 2020) का पहला एडिशन अपने नाम किया.
इस मैच में मलिक ने 35 गेंदों पर सबसे अधिक 46 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट भी अपने नाम किए. इस दौरान मलिक ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए.
ग्लेडिएटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षा (Bhanuka Rajapaksa) का विकेट लेकर मलिक ने टी20 क्रिकेट में अपने विकेट की संख्या 150 तक पहुंचाई. टी20 क्रिकेट में 10, 000 रन और 150 प्लस विकेट हासिल करने वाले मलिक दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) हैं.
मलिक का ओवरऑल ये 13वां टी20 फाइनल जीत था. इस फॉर्मेट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले शोएब मलिक दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले पोलार्ड 15 बार जबकि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) 14 बार ये कारनामा कर चुके हैं.
TRENDING NOW
टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में मलिक 5वीं बार मैन ऑफ द मैच (Player of the Match) चुने गए. जाफना स्टालियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में गॉल ग्लेडिएटर्स टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी.