×

IPL 2020: पीयूष चावला ने 'हिटमैन' को आउट कर बनाया ये खास कीर्तिमान, हरभजन को पछाड़ा

पीयूष चावला ने 4 ओवर के स्पैल में 21 रन देकर 1 विकेट लिए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) इस टी20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

हरभजन को पछाड़ा 

चावला ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के खिलाफ शनिवार को ये उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने अनुभवी ऑफ स्पिनर चेन्नई के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ा जो मौजूदा आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं.

चावला ने मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सैम कर्रन के हाथों कैच कराकर आईपीएल में अपने विकेटों की संख्या 151 कर ली. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं.

मलिंगा 170 विकेट के साथ हैं टॉप पर 

मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा 147 मैचों में 157 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. चावला तीसरे जबकि हरभजन सिंह 160 मैचों में 150 विकेट  के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए 

चावला अपना 158वां मैच खेले रहे हैं. इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मुंबई ने सौरभ तिवारी के सर्वाधिक 42 रन के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर162 रन बनाए. चेन्नई की ओर से पेसर लुंगी एंगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.

trending this week