×

अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले 6 ओवरों में बने 5 सबसे बड़े स्कोर

अंतरराष्ट्रीय टी20 पावरप्ले में तीन बड़े स्कोर पिछले दो सालों में बने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - September 4, 2016 12:38 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

टी20 क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जिसमें जितनी बढ़िया टीम को शुरुआत मिलती है उसके पास उतना ही बड़ा टोटल बनाने का मौका होता है। साथ ही इस प्रारूप में ये माना जाता है कि जितने रन टीम ने पहले 10 ओवर में बनाए हैं उतने या उससे ज्यादा वह अगले 10 ओवरों में बनाने का प्रयास करती है। ऐसा करने के लिए टीमें अक्सर पहले 6 ओवरों में फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन का जमकर फायदा उठाती हैं। इन छह ओवरों को पावरप्ले के नाम से जाना जाता है। पावरप्ले में सिर्फ दो खिलाड़ियों को तीस गज के बाहर रहने की अनुमति होती है। ऐसे में बल्लेबाजों के पास घेरे के ऊपर से उछालकर शॉट मारने की आजादी होती है। आज हम आपको अंतरराष्ट्रीय टी20 में पावरप्ले में बने 5 सबसे बड़े स्कोरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

5. वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2009: क्या होता है जब क्रिस गेल जैसा तूफानी बल्लेबाज गेंदबाजों के पीछे पड़ जाए। जाहिर है कि रिकॉर्डस टूटने की झड़ी लग जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ था वर्ल्ड टी20 2009 के ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच में। केनिंटन ओवल में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 169/9 का स्कोर बनाया था और डेविड वॉर्नर 63 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जब बल्लेबाजी के लिए वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर क्रिस गेल और आंद्रे फ्लैचर उतरे तो दोनों ने पहले 6 ओवरों में रिकॉर्ड 83 रन जोड़ दिए। ये यहीं नहीं रुके और 11 ओवरों में 133 रन जोड़ दिए। इस मैच में क्रिस गेल ने जहां 50 गेंदों में 83 रन बनाए वहीं आंद्रे फ्लैचर ने 32 गेंदों में 53 रन ठोके। ब्रेट ली का एक ओवर बेहद महंगा साबित हुआ और उन्होंने एक ओवर में 26 रन दे डाले जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

4. वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015: दूसरा वाकया साल 2015 का है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231/7 का स्कोर बनाया। इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 119 और डेविड मिलर ने 26 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में इस स्कोर को चेज करने के लिए वेस्टइंडीज को भी कुछ जबरदस्त हिटिंग की जरूरत थी। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युअल्स ने प्रोटियास गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले 6 ओवरों में ही 86/1 का स्कोर बना डाला। इस दौरान गेल ने 14 गेंदों में 38 रन और सैम्युअल्स ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए थे। अंततः गेल ने 41 गेंदों में 90 रन व और सैम्युअल्स ने 39 गेंदों में 60 रन ठोके और वेस्टइंडीज ने 4 गेंदें शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

3. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड 2015: यह बात साल 2015 में इंग्लैंड और दक्षिणअफ्रीका के बीच आयोजित टी20 सीरीज का दूसरा मैच था। यह मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडर्रस में खेला गय। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका केसामने 172 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो ओवरों में 14 रन बनाकर ठीक गति के साथ शुरुआत की। इसके बाद अमला और डीविलियर्स ने अना गियर बदला और क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स के ओवरों में जबरदस्त हिटिंग करते हुए 6 ओवरों में स्कोर को 88 पर लाकर खड़ा कर दिया। इस मैच में डीविलियर्स 29 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुएऔर अमला 38 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीके ने ये लक्ष्य महज 14.4 ओवरों में प्राप्त कर लिया। क्रिस जॉर्डन ने इस मैच में 2.4 ओवरों में ही 48 रन दे डाले।

2. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वर्ल्ड टी20 2016: वर्ल्ड टी20 2016 में ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज से हारने के बाद इंग्लैंड की मुलाकात दक्षिण अफ्रीका से हुई। दक्षिण अफ्रीका जिसने पहले बैटिंग की उसने हाशिम अमला, डी कॉक और डुमिनी के प्रयासों के चलते 20 ओवरों में 229/4 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। ऐसे में मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को कुछ तेजतर्रार बल्लेबाजी की जरूरत थी। ऐसे में इंग्लैंड के दोनों ओपनरों हेल्स और रॉय ने स्टेन और रबाडा के ओवरों में 23 और 21 रन लिए। पहले छह ओवरों में भले ही इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इस बीच उन्होंने 6 ओवरों में 89 रन बना डाले। अंततः जो रूट ने अपनी टीम को 230/8 के स्कोर के साथ जीत दिलवा दी।

TRENDING NOW

1. नीदरलैंड बनाम आयरलैंड, 2014: वर्ल्ड टी20 2014 का नीदरलैंड बनाम आयरलैंड क्वालीफाइंग मैच सबसे बेहतरीन टी20 मैचों में से एक माना जाता है। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/4 का स्कोर बनाया था। लेकिन अगर नीदरलैंड को टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करना था तो उसे ये रन 14.2 ओवरों में बनाने थे। यही कारण रहा कि डच ओपनरों स्टीफन मईबुर्ग और पीटर बोरेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और पहले 6 ओवरों में 91/1 का स्कोर बना डाला। इस दौरान मईबुर्ग ने 23 गेंदों में 63 और बोरेन ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। अंततः नीदरलैंड ने 13.5 ओवरों में 193 रन बनाकर मैच जीत लिया और क्वालीफाई कर लिया।