×

प्रिव्यू: अंक तालिका में नंबर 1 बनने के लिए उतरेगी मुंबई इंडियंस

कुल मिलाकर ये दोंनों टीमें 22 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें मुंबई 14 बार जीती है और आठ बार हारी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 1, 2017 12:33 PM IST

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © AFP
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर © AFP

आईपीएल 2017 के 38वें मैच में आज मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। मुंबई इंडियंस जहां 14 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जो पहले से ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है वह प्वाइंट टेबल में 5 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। वहीं उसके पहले सुपरजायंट के खिलाफ 3 रन से मैच गंवाया था और उसके पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हराया था। इस मैच में जब वे उतरेंगे तो उनका लक्ष्य मैच को जीतते हुए प्वाइंट टेबल पर नंबर 1 टीम बनने का होगा। वहीं आरसीबी ने अपने पिछले तीनों मैच गंवाए हैं। जैसा कि उनके पास अब खोने को कुछ नहीं है। ऐसे में वे खुलकर क्रिकेट खेलना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस: मैच दर मैच अपना रसूख साबित कर रही मुंबई इंडियंस मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन टीम साबित हुई है। उन्होंने अबतक टूर्नामेंट में कुल 15 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है। जिनमें से आठ ने 9 मैच अबतक खेले हैं। मुंबई की सबसे बड़ी परेशानी रोहित शर्मा की फॉर्म है। रोहित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनरों के खिलाफ खूब जूझे हैं। सैमुअल बद्री के खिलाफ सभी टी20 में रोहित ने 36 गेंदों में 36 रन बनाए हैं। वहीं, एक बार युजवेंद्र चहल के खिलाफ 19 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि गेंदबाजी में हरभजन सिंह का क्रिस गेल के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने गेल को 4 बार आउट किया है और 110 गेंदों में 921 रन दिए हैं।

उन्होंने डीविलियर्स को भी बांधे रखने में खूब सफलता प्राप्त की है। उन्होंने उन्हें एक बार आउट किया है और 93 गेंदों में 82 रन दिए हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैकलेनिघन इस सीजन में खासे सफल रहे हैं। इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों ने कुल 46 विकेट लिए हैं। जिनमें 23 इन दोनों ने लिए हैं। ये दोनों गेंदबाज आखिरी ओवरों में भी बेहतरीन रहे हैं। इन दोनों ने मौजूदा सीजन में एकसाथ अंतिम ओवरों में 186 गेंदें डाली हैं जिनमें 273 रन लुटाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.81 का रहा है। वहीं मुंबई के बाकी गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 83 गेंदें फेंकी हैं और 10.55 के रन रेट से 146 रन लुटाए हैं। बल्लेबाजी में जोस बटलर, पार्थिव पटेल, कायरॉन पोलार्ड, नितीश पांड्या तो फॉर्म में चल ही रहे हैं। इसलिए मुंबई टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। जैसा कि मुंबई इंडियंस लगातार मैच जीत रही है। ऐसे में वे इस मैच में भी पिछले मैच वाली अंतिम एकादश के साथ उतरना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), जोस बटलर, नितीश राणा, रोहित शर्मा(कप्तान), क्रुणाल पांड्या, कायरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैकलेनिघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता के खिलाफ 49 रनों पर ऑलआउट हुई थी तो जो भी थोड़ा- मोड़ा उनके पास आत्मविश्वास था वो चकनाचूर हो गया है। आरपीएस के खिलाफ 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 रनों से हारने के बाद, विराट कोहली की टीम की बल्लेबाजी की पोल कुल गई है। आरसीबी के कोच डेनियन वेट्टोरी ने कहा, “हमारे कई खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया, जिसकी हमने उनसे अपेक्षा नहीं की थी।” टूर्नामेंट में कोहली के अलावा कोई अन्य आरसीबी का बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया है। फिर चाहे वह विदेशी हो या देशी।

वहीं दूसरी ओर आरसीबी की गेंदबाजी ने जरूर उन्हें कुछ राहत दी होगी। युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर से साबित किया है कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह मौजूदा आईपीएल में भारत की ओर से टॉप 10 में एकमात्र स्पिनर हैं। उनके अलावा पवन नेगी और सैमुअल बद्री ने भी अपनी भूमिका खूब निभाई है। लेकिन तेज गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाए हैं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा नीचा उनके बल्लेबाजों ने दिखाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मैच में मनदीप सिंह को बाहर बिठा दिया था, क्योंकि वह अच्छे फॉर्म में नहीं थे और सात मैचों में 10.42 की औसत से 73 रन बनाने में कामयाब हुए थे। जब आरसीबी के को मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन चुननी होगी, तो उसके सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी। सीजन में अब तक अपने प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी को खुद पता नहीं है कि वह कौन सी टीम चुने।

ट्रेविस हेड खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मनदीप सिंह, विष्णु विनोद, सचिन बेबी, और स्टुअर्ट बिन्नी लगातार फेल हुए हैं। वहीं केदार जाधव से जितनी उम्मीदें थीं उतना वह नहीं कर पाए। डीविलियर्स, गेल ने कुछ अर्धशतक जरूर लगाए हैं लेकिन लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस मैच में गेल को बाहर करते हुए आरसीबी वॉटसन को शामिल कर सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली(कप्तान), क्रिस गेल/शेन वॉटसन, एबी डीविलियर्स, केदार जाधव(विकेटकीपर), सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, सैमुअल बद्री, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल।

TRENDING NOW

क्या कहते हैं आंकड़े: इस सीजन में पिछली बार जब ये दोनों टीमें मिली थीं, तो मुंबई इंडियंस के 33 पर 5 विकेट गिर जाने के बावजूद क्रुणाल पांडया और कायरॉन पोलार्ड ने अपनी टीम को 4 विकेट से जितवा दिया था। इस मैच में सैमुअल बद्री ने हैट्रिक भी ली थी। कुल मिलाकर ये दोंनों टीमें 22 बार भिड़ चुकी हैं। जिसमें मुंबई 14 बार जीती है और आठ बार हारी है।