×

तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की कोशिश आखिरी टेस्ट को जीतकर अपनी साख बचाने की होगी

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 8, 2016 7:15 AM IST

न्यूजीलैंड को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी © Getty Images
न्यूजीलैंड को अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी © Getty Images

कोलकाता और कानपुर में खेले गए दोनों टेसल्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश तीरे मैच को जीतकर सीरीज में बची हुई साख को बचाने की होगी। लेकिन कौन होंगे न्यूजीलैंड के वो 11 मैच जिताऊ खिलाड़ी जिनपर कप्तान केन विलिम्सन भरोसा कर सकते हैं, कौन होंगे न्यूजीलैंड के वो अंतिम 11 जो इंदौर में जीत दिलाकर न्यूजीलैंड की प्रतिष्ठठा बचाने उतरेंगे। क्या कप्तान केन विलिम्सन टीम में कोई बदलाव करेंगे या कोलकाता में जो टीम उतरी थी उसी टीम के साथ इंदौर में भी उतरेंगे। आइए देखते हैं कप्तान केन विलियम्सन के सामने इंदौर टेस्ट से पहले अंतिम एकादस चुनने के लिए क्या चुनौतियां होंगी। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इंदौर टेस्ट के लिए किन-किन खिलाड़ियों को कीवी टीम में जगह मिल सकती है और किसे बेंच पर बैठना पड़ सकता है।

टॉप ऑर्डर:

न्यूजीलैंड के टॉप आर्डर की बात करें तो न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। गप्टिल की फॉर्म लगातार चिंता का सबक बनी हुई है। मैच जीतने के लिए गप्चटिल का चलना बेहद जरूरी है। गप्टिल का बल्ला अब तक सीरीज में खामोश ही रहा है। ऐसे में गप्टिल की खराब फॉर्म कप्तान विलिम्सन के लिए चिंता का सबब है। अगर गप्टिल को इंदौर में खेलने का मौका मिलता है उनपर बड़ा स्कोर करने का दबाव होगा। न्यूजीलैंड की टीम प्रबंधन ने पहले ही साफ कर दिया था कि ल्यूर रॉन्की भारत दौरे पर वैकल्पिक ओपनर होंगे। रॉन्की के अंदर स्पिन खेलने की भी क्षमता है और रॉन्की के अब तक के प्रदर्शन से टीम प्रबंधन खुश भी है। ऐसे में इंदौर में टॉम लेथम के साथ रॉन्की ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और गप्टिल को बाहर बैठना पड़ सकता है। तीसरे नंबर पर कप्तान विलियम्सन का खेलना तय है और चोटिल होने से पहले विलियम्सन ने पहले टेस्ट में शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में ओपनिंग से लेकर नंबर तीन के क्रम तक न्यूजीलैंड की टीम में छेड़छाड़ न के बराबर ही लग रही है।

मध्य क्रम:
मध्य क्रम में रॉस टेलर की फॉर्म न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है और लगातार खराब खेल रहे रॉस टेलर पर तीसरे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाने का भारी दबाव होगा। अब तक खेले गए दोनों टेस्ट में टेलर अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह बनती तो नहीं है लेकिन कप्तान केन विलियम्सन को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज पर भरोसा है और उनके अनुभव को देखते हुए टेलर को कोलकाता में खेलने का मौका मिल सकता है। छठे नंबर पर बीजे वॉटलिंग आ सकते हैं। बीजे वॉटलिंग ने अब तक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। और टीम को उनसे अच्छे खेल की उम्मीद होगी।

निचला मध्य क्रम:
जिमी नीशम के चोटिल होने के बाद मिशेल सेंटनर ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी का दिल जीता है। इंदौर टेस्ट में भी टीम को उनसे ढेरों उम्मीदें होंगी। कानपुर टेस्ट में सेंटनर ने बेहद उम्दा प्रदर्शन करते हुए 32 और 71 रन बनाए थे साथ ही गेंदबाजी में भी मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। सेंटेनर के प्रदर्शन ने उनकी जगह टीम में पक्की कर दी है और वेटोरी के जाने के बाद जिस तरह से वह उनकी जगह को भर रहे हैं वो काबिलेतारीफ है।

स्पिन गेंदबाजी:
कोलकाता टेस्ट की तरह न्यूजीलैंड इंदौर में भी तीन स्पिनर की रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकता है। जीतन पटेल, ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर के रूप में न्यूजीलैंड तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है। न्यूजीलैंड की गेंदबाजील भारत के सामने एक चुनौती साबित हुई है। चार पारियों में न्यूजीलैंड ने भारत को 3 बार ऑल आउट किया है। ऐसे में न्यूजीलैंड को एक बार फिर अपने फिरकी गेंदबाजों की टर्न पर पूरा भरोसा होगा।

तेज गेंदबाजी:
तेज गेंदबाद के रूप में न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट और मेट हेनरी हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पहले दोनों टेस्ट में अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लबाजों को खासा परेशान किया था। बोल्ट के जोड़ीदार और साथी मेट हेनरी ने भी अपने प्रदर्शन से काफी तारीफें बटोरी थीं। मेट हेनरी पिछले मैच में भारत को शुरुआती झटके दिए थे। हेनरी की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे। इंदौर में भी बोल्ट और मेट हेनरी की जोड़ी से कीवियों को काफी उम्मीदें होंगी। न्यूजीलैंड को अपने दोनों तेज गेंदबाजों से मैच में विकेट लेने का भरोसा है।

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की संभावित अंतिम एकादश इस प्रकार है:
ल्यूक रॉन्की, टॉम लेथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, जीतन पटेल, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मेट हेनरी