×

मुंबई इंडियंस को 'विराट' चुनौती देगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 14, 2017 10:42 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस  © Getty Images
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस © Getty Images

आईपीएल के 12वें मुकाबले में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये जंग बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 4 बजे से होगी। इस मैच में एकतरफ जहां अपने पिछले दो मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस का मकसद लगातार तीसरी जीत हासिल करना होगा वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का लक्ष्य जीत की पटरी पर आना होगा। ये मैच इसलिए भी बेहद खास होगा क्योंकि आईपीएल 10 में पहली बार विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे। कंधे में चोट के चलते बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली तीन मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो अपनी टीम की कमान संभालेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर करेगी वापसी !: आईपीएल 10 में अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर कुछ खास नहीं रहा है। बैंगलोर की टीम अपने 3 में से 2 मैच गंवा चुकी है। हालांकि ये हार इस टीम को कई स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के चलते मिली। लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ये टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में होगी और डीविलियर्स तो पिछले मैच में वापसी कर चुके हैं और अपने बल्ले से धमाल भी मचा चुके हैं। वैसे बैंगलोर टीम की समस्या ये है कि इस टीम के दूसरे स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर रहे हैं, शेन वॉटसन और क्रिस गेल फॉर्म में नहीं हैं। हां केदार जाधव का बल्ला चलने से थोड़ी राहत जरूर है। बैंगलोर की गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल और टायमल मिल्स के अलावा कोई गेंदबाज खास असरदार नजर नहीं आ रहा। टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर हाल में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। ये भी पढ़ें-विराट कोहली हुए फिट, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने की पुष्टि

मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत: पुणे सुपरजायंट से पहला मैच गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस ने अच्छी वापसी की है। मुंबई ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को मात दी है। पिछली दोनों जीत में मुंबई के गेंदबाजों ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। हरभजन सिंह हों या फिर जसप्रीत बुमराह। हार्दिक पांड्या हों या फिर उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ये सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा जरूर रन नहीं बना रहे लेकिन पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा अच्छी फॉर्म में हैं।

कौन-किस पर भारी: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। मुंबई और बैंगलोर के बीच 19 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 11 में मुंबई ने जीत हासिल की और 8 मैच बैंगलोर ने जीते। वैसे पिछले सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दोनों मुकाबलों ने बैंगलोर को मात दी थी।

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, क्रिस गेल, ए बी डीविलियर्स, केदार जाधव, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इकबाल अब्दुल्लाह, टायमल मिल्स, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी ।

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, नीतीश राणा, कायरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा।