×

काबुल के 'पठान' ने तोड़ दिया 'किंग खान' शाहरुख का सपना !

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के को-ओनर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान टीम के आईपीएल फाइनल में ना पहुंच पाने से काफी निराश हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 26, 2018 1:03 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में शानदार खेल दिखाने के बाद भी फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। कोलकाता की टीम के को-ओनर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान टीम के आईपीएल फाइनल में ना पहुंच पाने से काफी निराश हैं। इस साल उन्होंने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाने का अहम फैसला लिया था।

किंग खान इस साल आईपीएल जीतकर मुंबई के तीन बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी का सपना देख रहे थे। अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने दूसरे क्वालीफायर जैसे अहम मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को जीत से महरूम कर दिया।

काबुल के पठान ने तोड़ा शाहरुख के आईपीएल जीतने का सपना

शाहरुख खान को अपनी टीम के लगातार किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद खिताब जीतने की पूरी उम्मीद थी। शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से अगर वह मैच नहीं देखने आते तो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी टीम को विश किया करते थे। दूसरे क्वालीफायर में काबुल के पठान राशिद खान ने 10 गेंद पर 34 रन बना स्कोर कोलकाता के जीत का लक्ष्य बड़ा कर दिया।

गेंदबाजी में भी राशिद खान ने कोलकाता को तीन तगड़े झटके दिए। ओपनर क्रिस लिन, बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और कोलकाता के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसल का विकेट चटकाया।

TRENDING NOW

फील्डिंग में भी इस काबुल के पठान का कोई तोड़ नहीं था। टीम के मैच विनर्स में से एक नितिश राणा को राशिद ने रन आउट करवाया जबकि बाउंडरी पर आखिरी ओवर में दो अहम कैच भी लपके।