×

चला VVS लक्ष्मण का 'ब्रह्मास्त्र' IPL फाइनल में पहुंची हैदराबाद की टीम

दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उसके घरेलू मैदान पर 14 रन से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - May 26, 2018 12:34 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दूसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उसके घरेलू मैदान पर 14 रन से मात दी। इस मैच में एक नाम हर समय हावी रहा। राशिद खान ने बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया।

राशिद खान का नाम गेंदबाजी में तो अक्सर सुनने को मिलता है लेकिन कोलकाता की टीम पर उनका बल्ला भी भारी पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के लिए धुंआधार 34 रन बनाए फिर गेंदबाजी में 3 अहम विकेट निकाले।

कोलकाता के बल्लेबाजों पर राशिद ने बोला बल्ले से हल्ला

ईडन गार्डन्स पर बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए राशिद खान ने महज 10 गेंद पर 34 रन की आतिशी पारी खेल टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचा दिया। इस पारी में राशिद ने 4 छक्के और दो चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने 340 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे जो हैदराबाद की तरफ से इस आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से किसी भी बल्लेबाज की सबसे ज्यादा है।

एक बार फिर दिखाया फिरकी का कमाल
राशिद खान को हैदराबाद की टीम का ब्रह्मास्त्र माना जाता है। कोलकाता के खिलाफ भी इस फिरकी गेंदबाज ने अपना कमाल दिखाया। इस गेंदबाज ने तीन ऐसे बल्लेबाजों को आउट किया जो अकेले मैच बदल सकते थे। 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन को चलता किया। इसके बाद रॉबिन उथप्पा और फिर सबसे खतरनाक आंद्रे रसल को अपनी जाल में फंसाया।

राशिद खान का फील्डिंग में भी जलवा

TRENDING NOW

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले राशिद खान ने इस मुकाबले में आखिरी क्षणों में बाउंडरी पर दो शानदार कैच भी पकड़े। राशिद ने नितिशा राणा को रन आउट करवाया तो शुभमन गिल और शिवम मावी का कैच लपक टीम की जीत पक्की कर दी।