×

लंबे समय के बाद अर्धशतक जड़ने के बाद बोले कोहली, जिस तरह से मैंने गेंद को खेला उससे खुशी हुई

कोहली अक्सर ही बेहतरीन टाइमिंग वाले छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसा ही छक्का उन्होंने इस मैच में भी मारा जो डीप एक्सट्रा कवर क्षेत्र में जाकर गिरा।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 15, 2017 1:45 PM IST

विराट कोहली © BCCI
विराट कोहली © BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंततः सीजन के अंत में ही सही लेकिन करीब एक महीने के बाद जीत का स्वाद चख ही लिया। इस तरह उनके आईपीएल 2017 में 7 प्वाइंट हो गए। उनकी आखिरी जीत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आई थी जो विराट कोहली का घरेलू मैदान है। कोहली ने मैदान पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा और 45 गेंदों में 58 रन ठोंके। इस तरह से अपनी टीम की 10 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम के लिए निराशाजनक आईपीएल रहने के बावजूद कोहली मैच के बाद वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले थोड़े रन बनाकर वह खुश हैं। कोहली ने बताया कि वह सहजता से मैथ्यू हेडन के पास गए, जो सामान्यतः हारे हुए कप्तान का इंटरव्यू लेते हैं लेकिन तभी हेडन ने उन्हें मजाकिया अंदाज में वहां से भगा दिया।

उल्लासपूर्ण विराट कोहली ने संजय मांजरेकर के साथ अपने इंटरव्यू में बताया, “जब मैं मैच के बाद मैथ्यू हेडन को मिला, मैंने उनसे कहा कि मैंने सहजता से सोचा कि मुझे आपके पास इंटरव्यू के लिए आना चाहिए। उन्होंने मेरे से कहा, दूर चले जाओ। मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि हम मैच जीत चुके हैं। अंतिम मैच जीतना अच्छा है। खिलाड़ियों ने इसे एक मौके के तौर पर लिया। विशाल जनसमूह के बीच क्रिकेट खेलना हमेशा ही एक मौका होता है।”

जब कोहली से पूछा गया कि इस सीजन में आरसीबी के साथ कहां गलती हुई तो उसपर कोहली ने बड़ा नपा-तुला जवाब दिया और कहा कि इससे हमें सीखने को बहुत मिलेगा। कोहली ने कहा, “यह एक भूलने वाला सीजन रहा और ऐसे में आगे की ओर देखना ठीक है। हमें एक फ्रेंचाइजी के तौर पर एक ताजा शुरुआत करनी होगी। शायद यही चीज खराब होकर के भी अच्छी है। निर्भर करता है कि हम कितने खिलाड़ियों को इनमें बरकरार रखते हैं लेकिन हमारे पास वे खिलाड़ी हैं जिन्हें हमने चुन लिया है। ये वे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने दबाव की परिस्थिति में सही रवैया और मानसिकता दिखाई। हम जीत के साथ सीजन का अंत करके बहुत खुश हैं।”

कोहली ने मौजूदा आईपीएल में 30.80 के औसत से 308 रन बनाए हैं। आरसीबी को एक ऐसी टीम के रूप में जाना जाता है जो पार्टी व मजे करती है। यही इस टीम को सबसे ज्यादा लोकप्रिय बनाता है। इसलिए घरेलू मैच न होने के बावजूद कोटला के मैदान में आरसीबी, आरसीबी गूंजना कोई अलग बात नहीं है। कोहली ने इस बात को बताया कि खिलाड़ी इस जीत के जश्न को पार्टी करते हुए मनाएंगे।

कोहली ने बताया, “कल सभी खिलाड़ी अलग-अलग हो जाएंगे, इसलिए आज रात कुछ जश्न होगा। शायद हम वो चीजें कर पाएं जो हम इस सीजन में करना चाहते थे।” कोहली ने युवा अवेश खान और हर्षा पटेल की खूब तारीफ की। जहां अवेश ने संजू सैमसन का विकेट दिलवाकर टीम को पहली सफलता दिलवाई। वहीं पटेल ने तीन विकेट लिए। उन्होंने श्रेयस अय्यर, मार्लोन सैम्युअल्स और खतरनाक ऋषभ पंत को आउट किया। दोनों पटेल और अवेश ने इस सीजन का अपना पहला मैच खेला। कोहली ने कहा, “दोनों खिलाड़ी अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने दिल से गेंदबाजी की। खासतौर पर अवेश ने जिस तरह से बल्लेबाजों को अपने झांसे में फंसाया वह बेहतरीन था। कई वर्ल्ड क्लास गेंदबाज ये नहीं कर पाते। और हर्षल पटेल ने इस सीजन में कई मैच नहीं खेले हैं लेकिन जब वह आए तो तीन विकेट लिए। इन दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया इससे मैं खुश हूं।”

अंततः विराट कोहली ने खुद की बल्लेबाजी के बारे में बातचीत की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चोटिल के बाद आईपील में देरी से प्रवेश करने वाले कोहली इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके। बहरहाल, भारतीय कप्तान इस बात से खुश नजर आए कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले रन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं फील्डरों के बीच से गेंद को खेलने की कोशिश कर रहा था। गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी क्योंकि यह सूखी पिच थी। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले कुछ रन बनाकर बहुत खुश हूं। जिस तरह से मैंने गेंद को आज खेला उससे खुशी हुई।”

TRENDING NOW

कोहली अक्सर ही बेहतरीन टाइमिंग वाले छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसा ही छक्का उन्होंने इस मैच में भी मारा जो डीप एक्सट्रा कवर क्षेत्र में जाकर गिरा। यह छक्का उन्होंने कोरी एंडरसन की गेंद पर मारा। जब छक्के के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, “जो आप दूसरे फॉर्मेट में करते हो यह उसी का थोड़ा विस्तार है। मैं इसे दो फील्डरों के बीच से पुश करना चाहता था और दो रन लेना चाहता था लेकिन मुझे लगता है कि कोरी ने क्रॉस सीम गेंद फेंकी।”