×

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स बनाम गुजरात लायंस(प्रिव्यू): खुल जाएगा चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत का राज

दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुकी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 14, 2016 3:38 PM IST

गुजरात लायंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स © AFP
गुजरात लायंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स © AFP

आईपीएल- 9 में गुरुवार को इस टूर्नामेंट में पहली बार शामिल होने वाली दो नई टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी तब पिछले 8 सालों से आईपीएल की दूसरी टीमों का सिरदर्द बनी रही चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता का राज भी खुल जाएगा। आपको बता दें कि इन दोनों ही टीमों में निलंबित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कई खिलाड़ी मौजूद हैं और इनमें कम से कम छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछले साल तक एक ही टीम का हिस्सा थे और अब ये एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि धोनी का वार सुरेश रैना की टीम पर कितना घातक साबित होता है। ये भी पढ़ें: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस की संभावित अंतिम एकादश

सुरेश रैना की टीम इसके पहले अपने पहले आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब पर 5 विकेट से जीत दर्ज करके उत्साह से भरी हुई है। इस मैच में गुजरात लायंस के दो खतरनाक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम और सुरेश रैना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन एरन फिंच ने अकेले ही तेज तर्रार अर्धशतक जड़ते हुए टीम की नैय्या को पार लगा  दिया था। यही नहीं गुजरात लायंस की डेथ गेंदबाजी बेहतरीन है जब उन्होंने एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही किंग्स इलेवन पंजाब को 170 के पहले ही  रोक दिया। ऐस में वह पुणे सुपरजाइंट्स पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास करेंगे। ये भी पढ़ें: आईपीएल- 9: गुजरात लायंस के खिलाफ पुणे सुपरजाइंट्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)

 

वहीं दूसरी ओर भले ही पुणे सुपरजाइंट्स के पास गुजरात लायंस की तरह ऑलराउंडरों की फौज ना हो, लेकिन उनके पास बैटिंग लाइनअप में ऐसे शूरमा मौजूद हैं जो किसी भी परिस्थिति में मैच में जान फूंक सकते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में फाफ डू प्लेसी, अजिंक्य रहाणे और केविन पीटरसन इस बात का सुबूत भी पेश कर चुके हैं। वहीं चौथे व पांचवें क्रम के लिए स्टीवन स्मिथ और खुद महेंद्र सिंह धोनी जैसे टी20 के विशेषज्ञ मौजूद हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी बेहद मंजी हुई दिखाई देती है। लेकिन थोड़ी परेशानी उनके निचले क्रम में नजर आती है क्योंकि मिचेल मार्श के बाद उनके पास कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में टीम के शीर्ष क्रम को इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समयय बिताना होगा। वहीं विपक्षी टीम के दो बेहतरीन डेथ गेंदबाजों ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर का तोड़ भी उन्हें ढूंढना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: फाफ डू प्लेसी, अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर/ कप्तान), रजत भाटिया, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, आरपी सिंह, मुरुगन अश्विन, एल्बी मोर्कल, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, अशोक डिंडा, थिसारा परेरा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जसकरन सिंह, एडम ज़ाम्पा, अंकित शर्मा, स्कॉट बोलैंड, ईश्वर पांडे, दीपक चाहर, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस।

गुजरात लायंस: ब्रेंडन मैकलम, एरन फिंच, सुरेश रैना(कप्तान), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), ईशान किशन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, प्रवीण कुमार, सरबजीत लड्डा, प्रदीप सांगवान, धवल कुलकर्णी, पारस डोगरा , शादाब जकाती, एकलव्य द्विवेदी, जयदेव शाह, डेल स्टेन, एंड्रयू टाय, प्रवीण तांबे, अक्षदीप नाथ, ड्वेन स्मिथ, उमंग शर्मा, अमित मिश्रा, शिविल कौशिक।

TRENDING NOW

ये भी पढ़ें: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस की संभावित अंतिम एकादश