×

एशिया के बाहर शतक बनाने को तरस रहे शिखर धवन, 5 साल में 1 शतक

ओपनर शिखर धवन के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे धवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - August 6, 2018 7:03 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ओपनर शिखर धवन के फॉर्म की सब तरफ आलोचना हो रही है। प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे धवन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पाए।

एशिया के बाहर पांच दौरे पर  सिर्फ एक शतक

टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने साल 2013 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक वह न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज का एक-एक बार दौरा कर चुके हैं जहां सिर्फ न्यूजीलैंड में एक शतक बनाया है। वहीं इस दौरान दो बार साल 2013 और 2018 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं।

टेस्ट करियर में एशिया के बाहर सिर्फ एक शतक

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन को खराब फॉर्म के बाद भी कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका दिया। पहली पारी में 26 और दूसरी में वह 13 रन बना पाए। धवन ने टेस्ट करियर में सात शतक बनाए हैं जिसमें सिर्फ एशिया के बाहर आए हैं। साल 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने 115 रन की पारी खेली थी।

एशिया के बाहर धवन का रिकॉर्ड खराब 

TRENDING NOW

एशिया के बाहर धवन ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28.17 की औसत से 789 रन बनाए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के पर 115 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही है। साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर दो मैचों में 7, 31, 6 और 37 रन बनाए थे।