×

बांग्लादेश के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका

आज 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 26, 2017 6:12 PM IST

दक्षिण अफ्रीका टीम © AFP
दक्षिण अफ्रीका टीम © AFP

आज दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के लिए अब तक दक्षिण अफ्रीकी दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। बांग्लादेश को अब तक इस दौरे पर एक जीत का इंतजार है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो टीम ने अपनी मेजबानी में पहले टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया और फिर इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी बांग्लादेश को 3-0 से धो दिया। इस लिहाज से टी20 सीरीज में भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है। हालांकि बांग्लादेश को हल्के में लेना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ी भूल साबित हो सकता है।

टी20 सीरीज में भी कमाल दिखाएगी प्रोटियास टीम: फाफ डूप्लेसी के चोटिल होकर बाहर होने के बाद टीम की कप्तानी जेपी ड्यूमिनी करेंगे। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दमपर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। क्विंटन डीकॉक, हाशिम आमला टीम को तूफानी शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में एबी डीविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ाने का दमखम रखते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो टीम के पास तबरेज शमसी, डेन पैटरसन, रॉबी फ्रायलिंक बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर नकेल कसने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम से पार पाना आसान नहीं रहेगा और टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत पाना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है।

दौरे पर पहली जीत दर्ज करना चाहेगी बांग्लादेश टीम: बांग्लादेश की टीम पहले टी20 मैच में दौरे पर पहली जीत की तलाश में है। बांग्लादेश की टीम की कप्तानी शाकिब अल हसन करेंगे। बांग्लादेश के पास इमरूल केस, सौम्य सरकार के रूप में बेहतरीन ओपनर हैं। इसके अलावा टीम के मिडिल ऑर्डर में सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह जैसे नाम हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो टीम मेहेदी हसन के ऊपर काफी हद तक निर्भर रह सकती है। इसके अलावा रुबैल होसैन, शफिउल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन भी अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक, हाशिम आमला, एबी डीविलियर्स, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडायल फेलुकुवायो, रॉबी फ्रायलिंक, डेन पैटरसन, ब्यूरन हेंडरिक्स, तबरेज शमसी, एरन फंगीसो।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/dinesh-karthik-one-of-the-best-middle-order-batsman-says-shikhar-dhawan-654868″][/link-to-post]

TRENDING NOW

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: इमरूल केस, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह, लिट्टन दास, मेहेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, शफिउल इस्लाम, रुबैल होसैन।