×

हीथर नाइट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 7वें ग्रुप मैच में हीथर नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - February 26, 2020 2:24 PM IST

Sports News Today 26 February: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के 7वें लीग मैच में नाबाद शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया है। नाइट ने थाईलैंड के खिलाफ बुधवार को कैनबरा में खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी कप्तानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने थाईलैंड को 98 रन से रौंदकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले इंग्लैंड को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुशफिकुर रहीम को पाकिस्तान जाने के लिए कही ये बात

29 वर्षीय हीथर नाइट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। दाएं हाथ की नाइट उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आईं जब इंग्लैंड की टीम 7 रन के कुल स्कोर पर अपनी 2 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद नाइट और नताली शीवर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और जिम्मेदारी उठाते हुए रिकॉर्ड 169 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को 176 रन तक पहुंयाया।

नताली और नाइट की ये साझेदारी वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी है। शीवर ने 52 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। हीथर नाइट ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था जबकि 2017 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सैकड़ा जमाया था।

पेसर आवेश खान की घातक गेंदबाजी से टीम को मिली जीत

TRENDING NOW

नाइट ने अब तक खेले 72 टी-20 मैचों में 1060 रन बना चुकी हैं जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक जमा चुकी हैं जबकि 7 टेस्ट मैचों में नाइट के नाम एक शतक और 2 अर्धशतक सहित 386 रन दर्ज हैं। 101 वनडे में नाइट 1 शतक और 19 अर्धशतक के साथ 2800 रन जुटा चुकी हैं जिसमें 106 रन उनका बेस्ट स्कोर है।