श्रीलंका क्रिकेट टीम ने केनिंग्सटन ओवल के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। टीम ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर। केनिंग्सटन ओवल में श्रीलंका टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियन टीम बन गई है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम को जीत के लिए 63 रन की जरूरत थी जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/virat-kohli-on-the-cusp-of-fastest-to-2000-t20i-runs-in-indias-100th-match-722617″][/link-to-post]
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 204 जबकि दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे। श्रीलंका की पहली पारी 154 रन पर ऑल आउट हो गई थी जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट पर 144 रन बना टीम ने जीत दर्ज की।
इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ अब से पहले कोई भी एशियन टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई थी।
पहले टेस्ट में ही जीत दर्ज कर रचा इतिहास
इस मैदान पर श्रीलंकन टीम पहला ही टेस्ट मैच खेलने उतरी थी और चार विकेट से मेजबान को मात दे दी। यह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच केनिंग्सटन ओवल में खेला गया पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी था।
भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब
दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत भी यहां अब खेले मुकाबलो में निराश ही रहा। टीम इंडिया ने 9 टेस्ट में से वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 मैच गंवाया जबकि दो ड्रॉ करने में कामयाब रही। पाकिस्तान की टीम का रिकॉर्ड यहां भारत से बेहतर है। सात टेस्ट में से पाक टीम को 4 में हार मिली है जबकि तीन मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट
इस मैदान पर एशियन कंट्री को छोड़ दे तो ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 जबकि इंग्लैंड ने तीन टेस्ट जीते हैं। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका इस मैदान पर दो-दो टेस्ट जीतने में कामयाब रही है।