×

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स(प्रिव्यू): जीत की राह पर लौटने को बेताब दोनों टीमें

टीम में सुनील नारायन की वापसी से गेंदबाजी विभाग को एक बल मिला है। जाहिर है कप्तान गौतम गंभीर ब्रेड हॉग और सुनील नारायन दोनों को जगह देते हुए 8 ओवर इन्हीं से डलवाना चाहें।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 16, 2016 12:39 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर  © AFP
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम केकेआर © AFP

एक शांत शुरुआत के बाद अब आईपीएल का सीजन 9 रफ्तार पकड़ने लगा है और बल्लेबाजों ने अपने हाथ दिखाने भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में उन टीमों को अपने खेल में थोड़ी सुधार की गुंजाइश होगी जो पिछले मैचों में अपनी गेंदबाजी या बल्लेबाजी के खराब दौर से गुजरी हैं। जब शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी तो वह उस लय या ये कहें उस केंद्र को पाना चाहेगी जो उन्हें पूरे टूर्नामेंट में लयबद्ध तरीके से प्रदर्शन करने को बाध्य करे। अभी तक आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं ऐसे में दोनों टीमों की कमजोरी और मजबूती को आंकना जल्दबाजी होगी। देखने वाली बात यह है कि दोनों टीमों ने अपने- अपने मैच गंवाए हैं ऐसे में दोनों पर ही जीत हासिल करने का दबाव होगा। हैदराबाद में खेले जाने वाले 34 मैचों में से 21 मैच  स्कोर को चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा 40 डिग्री के आसपास रह रहा है ऐसे में धूप में पहले बल्लेबाजी और बाद में  फील्डिंग करने का फैसला टॉस जीतने वाली टीम जाहिर तौर पर लेना चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार के अनुभव और मिस्ताफिजुर रहमान के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के  खिलाफ जबरदस्त डेब्यूट के बावजूद टीम को चोटिल आशीष नेहरा की कमी जबरदस्त रूप में खलने वाली है। मैच की शाम को टीम के कोच टॉम मूडी ने इशारा किया है कि अभिमन्यु मिथुन या बरिंदर स्रान में से कोई एक टीम में आशीष नेहरा की जगह ले सकता है। इस आक्रमण की अगुआई कर रहे भुवनेश्वर कुमार पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी जो हाल ही में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के आगे बौने साबित हुए थे।

कोलकाता नाइटराइडर्स: टीम में सुनील नारायन की वापसी से गेंदबाजी विभाग को एक बल मिला है। जाहिर है कप्तान गौतम गंभीर ब्रेड हॉग और सुनील नारायन दोनों को जगह देते हुए 8 ओवर इन्हीं से डलवाना चाहें। चूंकि ऐसे में टीम प्रबंधन को4 विदेशी  खिलाड़ियों के सामंजस्य को बिठाने में मशक्कत करनी पड़ेगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, मोइसेस हेनरिक्स, आशीष रेड्डी, नमन ओझा(विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मुस्ताफिजुर रहमान, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, बेन कटिंग , केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, आदित्य तारे, तिरुमलासेट्टी सुमन, बिपुल शर्मा, विजय शंकर, बरिंदर स्रान, रिकी भुई, आशीष नेहरा, युवराज सिंह।

TRENDING NOW

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर(कप्तान), रॉबिन उथप्पा(विकेटकीपर), मनीष पांडे, कोलिन मुनरो, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, जॉन हेस्टिंग्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, ब्रैड हॉग, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, क्रिस लिन, सुनील नारायण, शेल्डन जैक्सन, राजगोपाल सतीश, मनन शर्मा, जेसन होल्डर, मोर्ने मोर्कल, शाकिब अल हसन, अंकित राजपूत।