×

लगभग तीन साल बाद हुई सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी, रहेगा दबाव

सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिल गई है। रैना को अम्बाती रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम में मौका मिला है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 18, 2018 3:34 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रहे सुरेश रैना एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। रैना को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिल गई है। रैना को अम्बाती रायडू के यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम में मौका मिला है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/suresh-raina-to-replace-ambati-rayudu-in-indias-odi-squad-720592″][/link-to-post]

सुरेश रैना लगभग तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में शामिल किए गए हैं। रैना ने भारत की तरफ से अक्टूबर 2015 में आखिरी बार वनडे मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 अक्टूबर 2015 को मुंबई में खेले गए मैच में रैना आखिरी बार भारत की तरफ से वनडे मैच खेलने उतरे थे।

लगातार फ्लॉप होने पर सुरेश रैना को किया था बाहर

टीम से बाहर किए जाने से पहले सुरेश रैना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। आखिरी वनडे में उन्होंने महज 12 रन बनाए थे। इस मैच को मिलाकर पिछले 10 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया था। रैना इस दौरान दो बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। उन्होंने 25.20 की औसत से 252 रन बनाए थे।

इंग्लैंड में सुरेश रैना का प्रदर्शन

रैना को इंग्लैंड में वनडे टीम में वापसी का मौका मिला है। इंग्लैंड की सरजमी पर रैना का प्रदर्शन औसत रहा है। यहां उन्होंने कुल 14 वनडे मैच खेले हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक बनाया है। उनका बल्लेबाजी औसत 37.50 का रहा है।

अम्बाती रायडू हुए यो-यो टेस्ट में फेल तो रैना को मिला मौका

TRENDING NOW

रायडू को 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वो 15 जून को बैंगलोर के एनसीए में आयोजित यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे। बीसीसीआई की ऑल इंडिया सेलेक्‍शन कमिटी ने यो-यो टेस्‍ट में फेल हुए बल्‍लेबाज अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को इंग्‍लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया है।