×

टी20 विश्व कप खत्म अब आईपीएल की बारी

टी20 क्रिकेट के महाकुंभ में इस बार भी कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लॉयंस की टीमें पहली बारे लेंगी हिस्सा

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - April 4, 2016 4:25 PM IST

टी20 विश्व कप 2016 के खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे आईपीएल पर जा टिकी हैं © VIVO
टी20 विश्व कप 2016 के खत्म होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे आईपीएल पर जा टिकी हैं © VIVO

टी20 विश्व कप समाप्त हो चुका है, क्रिकेट जगत को वेस्टइंडीज के रूप में टी20 का नया चैंपियन मिल चुका है। लेकिन दर्शकों के लिए क्रिकेट का रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है। बल्कि फैंस के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक साथ खेलते देखने का मौका मिलेगा। जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) की। 9 अप्रैल से टी20 क्रिकेट के महाकुंभ का नौवां सीजन शुरू हो रहा है। पिछले 8 सीजन की तरह इस साल भी दर्शकों को बहुत सारा रोमांच और चौकों छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। पिछले 8 सीजन की तरह इस साल भी आईपीएल में 8 टीमें होगी। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016: इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज बना दूसरी बार चैम्पियन( देखें फोटो)

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के बाद राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स और गुजरात लॉयंस की टीमें इस साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगी। पुणे टीम की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों में होगी तो गुजरात की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे। इस साल हुई नीलामी में शेन वाटसन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वाटसन को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 9.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा। इसके अलावा इस सीजन में बहुत से नए खिलाड़ियों का जलवा भी देखने को मिलेगा। मुरूगन अश्विन, पवन नेगी, कुनाल पांड्या जैसे महंगे बिके घरेलू खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। इसके अलावा नीलामी की वजह से बहुत से खिलाड़ी नई टीमों के साथ खेलते दिखेंगे। ALSO READ: टी20 विश्व कप में विराट कोहली और जो रूट के प्रदर्शन की तुलना

TRENDING NOW

टूर्नामेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियन और पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा। अपनी कप्तानी में चेन्नई को सबसे सफल टीम बनाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी पर पुणे की टीम को भी विजेता बनाने की जिम्मेदारी होगी। पिछले साल की विजेता रही मुंबई इंडियन अपने खिताब को बचाने के लिए बाकि सात टीमों से लड़ाई लड़ेगी। आरसीबी, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी। ऐसे में दर्शकों को अगले डेढ़ महीने तक रोजाना क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। तो आप भी क्रिकेट की रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आईपीएल का काउनडाउन अब शुरू हो चुका है।