×

क्रिकेट के बड़े विवाद, जिसने हिला दिया विश्व क्रिकेट को

क्रिकेट और विवादों का नाता उतना ही पुराना है जितना कि खुद यह खेल पुराना है

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 29, 2015 6:27 PM IST

बॉडीलाइन सीरीज का एक नजारा, बल्लेबाज के शरीर पर गेंदबाजी करते इंग्लैंड के गेंदबाज © Getty Images


बॉडीलाइन सीरीज ने दोनों देशों के रिश्तों में जहर भर दिया, यहां तक की दोनों देशों के राजनैतिक संबंध भी तल्ख हो गए © Getty Images


जो 18वीं शताब्दी में सिडनी के इस क्रिकेट मैदान में हुआ वह आज सुनने में ही अजीब लगता है (Photo courtesy: wikipedia)


क्रिकेट इतिहास का एक मात्र फॉरफिटेड मैच इंग्लैंड-पाकिस्तान, 2006 © Getty Images


श्रीलंकाई क्रिकेेटरों पर हुए आतंकवीदा हमले ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को झकझोर कर रख दिया था © AFP



शाहिफ अफरीदी © Getty Images