वो 3 खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के T20 और वनडे टीम में शामिल होने के थे हकदार

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) दिल्ली के रिषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रतिद्वंद्वी हैं

By Kamlesh Rai Last Published on - October 27, 2020 2:06 PM IST

India Tour Of Australia 2020: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल के अंत में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20, वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया। टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी इस समय यूएई में जारी आईपीएल 2020 में खेल रहे हैं। आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

रसेल, मिलर और डु प्लेसिस ने श्रीलंकाई प्रीमियर लीग से लिया नाम वापस

Powered By 

लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जो भारतीय टीम चुनी गई है उनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है वहीं कही ऐसे हैं जिन्हें इस विदेशी दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 और वनडे टीम में चुने जाने के हकदार थे :-

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। अश्विन ने कई बार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई है। कुछ साल तक अश्विन टीम इंडिया में लिमिटेड और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य थे।

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अश्विन को वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल किया गया। हालांकि इसके बाद अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया और वह इस समय लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

BBL 2020-21: दसवें सीजन में नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स

अश्विन ने पिछले दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इशान किशन

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) दिल्ली के रिषभ पंत (Rishabh Pant) और संजू सैमसन के प्रतिद्वंद्वी हैं। इशान इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेल रहे हैं। इस विकेटकीपर के लिए आईपीएल के दो सीजन 2017 और 2018 बेहतरीन रहे थे।

मौजूदा आईपीएल में चोट की वजह से वह मुंबई के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका। इशान इस समय 9 मैचों में 142.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 298 रन बना चुके हैं। टी20 स्क्वॉड में शामिल संजू सैमसन (Sanju Samson) से बेहतर इशान ने मौजूदा सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रामक सोच के साथ बल्लेबाजी करने वाले इशान अनलकी रहे जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इससे पहले ये खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से भी खेल चुका है। साल 2018 में सूर्यकुमार को मुंबई ने अपने साथ जोड़ा। सूर्यकुमार के कौशल को देख मुंबई ने उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजना शुरू किया जो कारगर साबित हुआ। मुंबई के साथ जुड़ने के बाद सूर्यकुमार दोनों सीजन में 400 से अधिक रन जुटा चुके हैं।

2018 में सूर्यकुमार ने कुल 512 रन आईपीएल में बनाए थे। मौजूदा सीजन में ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 283 रन बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लिमिटेड ओवर्स टीम के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सूर्यकुमार का नाम ना होना चौंकाने वाला था।