×

BBL 2020-21: दसवें सीजन में नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने तीसरे बच्चे के जन्म की वजह से बिग बैश लीग के दसवें सीजन से नाम वापस ले लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 27, 2020 1:28 PM IST

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैग लीग के दसवें सीजन से नाम वापस ले लिया है। डिविलियर्स दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग का हिस्सा नहीं होंगे।

पिछले बीबीएल सीजन में ब्रिसबेन हीट के लिए डेब्यू करने वाले डिविलियर्स ने अपने तीसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के लिए टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है।

डिविलियर्स ने कहा, “हमारे तीसरे बच्चे के आने की खबर से मैं और डेनियल काफी खुश हैं। इसलिए हमारे बढ़ते परिवार, यात्रा से जुड़ी अनिश्चितता और कोविड-10 के हालातों को देखते हुए हमने फैसला किया है कि मैं इस सीजन नहीं खेलूंगा।”

उन्होंने कहा, “हीट के साथ पिछला सीजन शानदार था और मैं भविष्य में क्लब में लौटने को लेकर काफी उत्साहित हूं। पिछले सीजन टीम को वो नतीजे नहीं मिले, जिसकी हमें उम्मीद थी और मेरा मानना है कि कुछ काम अभी बाकी है। हम दसवें सीजन के लिए लड़कों को शुभकामनाएं देते हैं और आगे बढ़ते हुए नतीजों पर नजर रखेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलेंगे रोहित शर्मा

इस दिग्गज खिलाड़ी के फैसले पर ब्रिसबेन से कोच डैरेन लेहमैन ने कहा, “हम पिछले सीजन के बाद से ही लगातार एबी के संपर्क में बने हुए हैं, हालांकि शुरुआत में चीजें सही लग रही थी लेकिन कुछ ऐसी चीजें सामने आई हैं जिन्होंने सभी की योजनाओं को बदल दिया है।”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा, “कोविड-19 के अलावा दूसरी चुनौती ये है कि एबी और उनकी पत्नी डेनियल अपने तीसरे बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। स्वाभाविक तौर पर हम उनके लिए खुश हैं और जानते हैं कि अगले कुछ महीने उनके लए बेहद खास होंगे।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “हमने हमेशा से ही हीट टीम में परिवार के महत्व पर जोर दिया है और ये ऐसा मौका है जहां एबी के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। हम उनके साथ संपर्क में रहेंगे और देखेंगे कि क्याी हो सकता है।”