×

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलेंगे रोहित शर्मा

23 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से ही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 27, 2020 11:01 AM IST

साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आखिरी लीग मैच में नजर आ सकते हैं।

सोमवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का चयन किया। जहां रोहित को तीनों में से किसी स्क्वाड में मौका नहीं मिला। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को सीमित ओवर फॉर्मेट टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई।

हालांकि बीसीसीआई ने रोहित की फिटनेस को लेकर साफ बयान नहीं दिया है लेकिन बोर्ड की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक मेडिकल टीम रोहित और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की फिटनेस पर निगरानी रखेगी।

इस खबर का ऐलान होने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित के ड्रॉप होने की खबर को लेकर काफी हंगामा हुआ। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर में कहा गया कि पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रोहित हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच से टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं।

अगर रोहित आईपीएल के 13वें सीजन के प्लेऑफ मैच शुरू होने से पहले टूर्नामेंट में वापसी कर लेते हैं तो उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय स्क्वाड में लौटने की संभावना बढ़ जाएगी।

पीटीआई से बातचीत में रोहित से जुड़े सूत्र ने कहा, “अगर रोहित आईपीएल के आखिरी हफ्ते में खेलते हैं तो ये उनके फिटनेस टेस्ट के लिए अच्छा होगा और फिर चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड में वापस लेने के बारे में सोच सकते हैं।”

TRENDING NOW

रोहित 23 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच के बाद से मुंबई की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर आए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताया था कि रोहित बाएं हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं और उनके जल्द फिट होने की उम्मीद है।