×

रसेल, मिलर और डु प्लेसिस ने श्रीलंकाई प्रीमियर लीग से लिया नाम वापस

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 21 नवंबर से लंकन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - October 27, 2020 1:45 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर और विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सहित पांच विदेशी खिलाड़ी पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से हट गए हैं जो इस प्रतियोगिता के आयोजकों के लिए करारा झटका है।

दक्षिण अफ्रीका के मिलर और डुप्लेसिस और इंग्लैंड के डेविड मलान राष्ट्रीय टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज के कारण इस लीग में नहीं खेल पाएंगे वहीं वेस्टइंडीज के रसेल घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट से हटने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं। बिस्ला ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी 35 मैच खेले हैं।

BBL 2020-21: दसवें सीजन में नहीं खेलेंगे एबी डिविलियर्स

रसेल, मिलर, डुप्लेसिस और मलान को मार्की खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। उनका हटना टूर्नामेंट के लिए करारा झटका है।

TRENDING NOW

इससे कोलंबो किंग्स फ्रेंचाइजी सबसे अधिक प्रभावित होगी जिसकी टीम में रसेल, डुप्लेसिस और बिस्ला तीनों शामिल थे। मलान जाफना स्टैलियन्स की टीम में थे।