×

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 'बेंच स्ट्रेंथ' आजमाएंगे कप्तान कोहली !

आज दूसरे मुकाबले में टीम के कप्तान विराट कोहली के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 29, 2018 11:34 AM IST

भारतीय टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड पर आसान जीत दर्ज की साथ ही मेजबान की ताकत और कमजोरी का भी अंदाजा लगा लिया। आज दूसरे मुकाबले में टीम के कप्तान विराट कोहली के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा। इंग्लैंड की मुश्किल सीरीज से पहले पिच के मिजाज से वाकिफ होने के लिए टीम से बाहर बैठे खिलाड़ियों को कप्तान आज के मुकाबले में मैदान पर उतार सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए थे लिहाजा दूसरे मुकाबले में बाहर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

ओपनिंग में होगा बदलाव

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी में से किसी एक को बाहर बिठाकर लोकेश राहुल की जगह बनाई जा सकती है। बतौर ओपनर राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।

मनीष पांडे की जगह दिनेश कार्तिक

पहले टी20 में दिनेश कार्तिक को बाहर बिठाकर मनीष पांडे को टीम में शामिल करने पर दिग्गजों ने हैरानी जताई थी। पिछले कुछ महीनों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कार्तिक को दूसरे मुकाबले में कोहली आजमा सकते हैं।

उमेश यादव या शार्दुल ठाकुर को मौका

पहले मैच में भारत की सफल भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी जोड़ी ही मैदान पर उतरी थी। इस मैच में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था। दूसरे मैच में आईपीएल में धारदार गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव और ठाकुर में से किसी एक को या दोनों को मैदान पर उतारा जा सकता है।

पांच गेंदबाज के साथ उतर सकते हैं कोहली

TRENDING NOW

स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी को देखने के बाद शायद की कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी से छेड़छाड़ की जाए। ऐसे में गुनजाइश है कि मनीष पांडे को बाहर कर उमेश यादव या शार्दुल ठाकुर में से किसी एक तो टीम में शामिल किया जाए। ऐसी सूरत में भारत तीन तेज और दो स्पिनर्स के साथ खेलेगा।