आईपीएल में एक ओर से जहां क्रिकेटर्स बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे इरफान पठान मैदान से बाहर अपनी आवाज से सुर्खियों में बने हुए हैं। इरफान इस समय आईपीएल के कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे हैं और खाली समय में वे अपनी आवाज का जादू भी दिखा रहे हैं।
इनदिनों बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज इरफान पठान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ नजर आ रहे हैं। ब्रेट ली गिटार बजा रहे हैं वहीं इरफान पठान बॉलीवुड फिल्म ‘बद्री की दुल्हनिया’ के सॉन्ग कितनी हसीं ये मुलाकाते हैं उनसे भी प्यारी तेरी बाते हैं… गाना गा रहे हैं। इरफान पठान के एक फैन क्लब के ट्वीटर हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया पर इरफान की अवाज की जमकर तारीफ हो रही है। कोई उनकी आवाज को बेहतरीन तो कोई आज भी उनके ऑलराउंड एबिलिटी का दीवाना बता रहा है। एक फैंस ने टिवटर पर लिखा है, ‘ भाई आप तो नायाब हीरा हैं। आप तो अब अपने और भी गुण एक्सप्लोर कर रहे हो। बहुत सुंदर आवाज़ है आपकी।’
गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में खिलाडि़यों की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इरफान को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में इरफान एक ओर जहां हिंदी कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रह हैं वहीं ब्रेट ली आईपीएल में इंग्लिश की कमेंट्री कर रहे हैं।
33 साल के इरफान टीम इंडिया के लिए 120 वनडे में 173 विकेट झटक चुके हैं वहीं 29 टेस्ट में उनके नाम 100 विकेट दर्ज हैं। इरफान 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।