×

जब भारत ने बांग्लादेश को 200 रनों से कुचला

अभी हाल ही में भारतीय दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने टी 20 मैच में 2-1 से मात दी।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Published on - February 19, 2016 6:26 PM IST

युवराज सिंह ©Getty Images
युवराज सिंह ©Getty Images

एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 24 फरवरी 2016 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों ही टीमों को मजबूत माना जाता है लेकिन जीत के मामले में भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। अगर बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया ने अभी हाल ही में टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को उसी के सरजमी पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत थी। अभी हाल ही में भारतीय दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने टी 20 मैच में  2-1 से मात दी।  भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले जा चुके है जिसमें भारत ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं। ऐसे में ये साफ दिख रहा है कि भारतीय टीम एक बार फिर जीत की लय बरकरार रखेगी और बांग्लादेश को फिर से धुल चटाएगी लेकिन क्या आपको पता है भारतीय टीम की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत के बारें में तो आइए जानते है- ये भी पढ़ें: सही वक्त आने पर संन्यास लेंगे धोनी: रवि शास्त्री

11 अप्रैल 2003 को टीवीएस कप का पहला वनडे मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बंगबंधु नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो कि उसके लिए एकदम सही साबित हुआ। टीम इंडिया के तरफ से दो नए खिलाड़ियों ने टीम में अपना प्रदार्पण किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर और गेंदबाज अविष्कार साल्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। ये भी पढ़ें: तो इन निकनेम से पुकारते हैं भारतीय क्रिकेटर्स एक दूसरे को

भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोई बड़ा रन नहीं बना सके वे सिर्फ 11 रन ही बना सके। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शानदार पारी खेलते हुए 63 रन बनाए जिसमें 11 चौका व 1 छक्का शामिल था। टीम इंडिया के तरफ से सबसे ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए युवराज सिंह ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। जिसमें युवराज के 9 चौके व 4 छक्के भी शामिल हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 30 रन बनाए। भारत ने बांग्लादेश के सामने अपने कुल विकेट खो करके 49.3 ओवर में 276 रन की चुनौती रखी। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा जब रितिका के साथ शॉपिंग के लिए गए तो ये हुआ!

भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने जल्दी ही घुटने टेक दिए। बांग्लादेशी टीम महज 76 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गयी। बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके। टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रफीक ने 18 रन नाबाद बनाए। जिसमें 2 चौका व एक छक्का शामिल है।

TRENDING NOW

भारतीय टीम के धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 200 रनों से बांग्लादेशी टीम को पटखनी दी। टीम इंडिया की तरफ से नए गेंदबाज अविष्कार साल्वी ने 7 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। स्पिनर हरभजन सिंह ने 1 विकेट हासिल किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। तो इस तरह से टीम इंडिया ने बांग्लादेशी टीम की बखिया उधेड़ते हुए उसी की सरजमीं पर 200 रनों जीत हासिल की।