×

जानिए इन क्रिकेटरों ने क्यों गुदवाए टैटू

कुछ क्रिकेटर्स शौक के कारण अपने शरीर में टैटूज गुदवाते हैं तो कुछ के कारण कुछ और होते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - December 26, 2015 5:53 PM IST

मिचेल जॉनसन© Getty Images
मिचेल जॉनसन© Getty Images

टैटूज की दीवानगी हर ओर कायम है, और फिर इस दीवानगी से क्रिकेटर कैसे अछूते रह सकते हैं। हाल ही के सालों में क्रिकेट मैदान में कई जानें मानें क्रिकेटर्स टैटूज के साथ नजर आए हैं। ये कई बार मैदान में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए टैटूज को एक्सपोज करते हैं तो दर्शक इन स्टाइलिश टैटुओं को बस देखते रह जाते हैं। कुछ क्रिकेटर्स टैटूज अपने हाथ में बनवाते हैं तो कुछ शरीर के अन्य हिस्सो में।  आपने शायद सुना हो कि कई लोग विभिन्न  निजी व व्यवसायिक कारणों के चलते अपने शरीर में टैटूज गुदवातेे हैं, लेकिन क्रिकेटरों के टैटूज गुदवाने के पीछे क्या कारण है, तो आइए जानते हैं क्रिकेटरों के टैटूज के बारे में।

मिशेल जॉनसन– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपने हाथों पर ‘जापानीज कोइ चेरी ब्लॉसम'(एक तरह का फूल) व बाएं तरफ के सीने पर शेर की आकृति बनवायी है जिसका मतलब है कि वह हमेशा लकी रहेंगे। इनका मानना है कि इनके ये टैटूज इनके लिए बेहद लकी हैं।

gayle
क्रिस गेल © Getty Images

क्रिस गेल – क्रिकेट की दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने दोनों हाथों में टैटूज को गुदवाया है। गेल खुद को पार्टी एनीमल कहते हैं और वह अक्सर मजे के लिए अपने शरीर में टैटूज गुदवाते रहते हैं। गेल अपने मजाकिया अंदाज व दोस्ती के लिए काफी ज्यादा जाने जाते है ।

dale stain
डेल स्टेन© Getty Images

डेल स्टेन– दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी टैटूज के दीवाने हैं और इन्होंने अपने हाथों पर बेहतरीन रंगों से बने स्टाइलिश टैटूज को बनवाया है। जिससे ये काफी आकर्षक लगते है। स्टेन अक्सर अपनी खुशी के लिए शरीर के विभिन्न अंगों में विभिन्न ततरह से स्टाइलिश टैटूज बनवाते रहते हैं।

Brendon-McCullum-of-New-Zealand-bats53
ब्रैंडन मैकुलम © Getty Images

ब्रैंडन मैकुलम– हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा करने वाले न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान कप्तान ब्रेंडन मैकुलम जितना अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह अपने शरीर पर बने हुए खूबसूरत टैटूज के लिए जाने जाते हैं। मैकुलम ने अपने दाएं हाथ पर नंबर लिखा टैटूज बनवाया है जो न्यूजीलैण्ड टीम में उनकी स्थिति को दर्शाता है। मैकुलम टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर है। इन्होंने अपने गुदवाये हुए टैटूज को एक अलग पहचान दी है।

image_20130419115134
केविन पीटरसन© Getty Images

केविन पीटरसन– इंग्लैंड टीम के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन को अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है साथ ही साथ इन्हें इनके खूबसूरत टैटूज के लिए भी इन्हें जाना जाता है इनके हाथों पर बने तीन शेर काफी आकर्षक लगते है। भारत के लिए अपने प्रेम को दर्शाने के लिए इन्होंने संस्कृत के शब्दों को भी अपने शरीर पर बनवाया है।

VIRAT-KOHLI Instagram
विराट कोहली photo courtesy: instagram

विराट कोहली– भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान  विराट कोहली ने अपने अपने शरीर पर तीन टैटूज बनवाए हैं। टैटूज के लिए इनके प्रेम को सरलता से देखा जा सकता है। इन्होंने जोडिएक साइन वाले स्कॉर्पियो गुदवाए हैं। विराट ने अपने दाएं हाथ पर तलवार लिए हुए जापानीज समुराई योद्धा को भी बनवाया है। कोहली अपने दूसरे हाथ पर भी जापानीज समुराई योद्धा की छवि बनवाना चाहते है। विराट कोहली अपने गुस्सैल रवैए के लिए खूब  चर्चित हैं।

Shikhar-Dhawan-India-vs-Bangladesh-one-off-Test-Day-1-3-e1433931515203afp
शिखर धवन ©AFP

शिखर धवन– भारतीय बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन को अपने रौबदार मुछों के लिए भी जाने जाते है और साथ ही साथ इनके दाएं हाथ पर बने आकर्षक टैटूज उनके आकर्षण में चार चांद लगा देते हैं।

giibs
हर्शल गिब्स © Getty Images

हर्शल गिब्स– दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्षल गिब्स को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के जाना जाता है। वह एकदिवसीय क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा साल 2007 विश्व कप में किया था। साथ ही वह अपने शरीर में टैटू गुदवाने के लिए भी जाने जाते हैं। गिब्स ने बाइसेप्स पर स्टाइलिश क्रॉस और कांटेदार तार, टैटूज बनवाए हुए हैं। शरीर पर टैटूज बनवाना उनके अजीज शौकों में से एक हैं।

TRENDING NOW

Michael-Clarke-of-Australia-cools-off-during-an-Australian-Nets-Session1
माइकल क्लार्क © Getty Images

माइकल क्लार्क– ऑस्ट्रलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने दाएं हाथ पर अरबी शब्दों में अपने पसंदीदा शब्दों को टैटू द्वारा गुदवाया है। ये पसंदीदा शब्द जस्टिन लैंगर द्वारा अक्सर कहे जाते है जिसे क्लार्क ने ट्रांसलेट करके अरबी शब्दों में अपने हाथों पर टैटू द्वारा लिखवा लिया। इसके अलावा क्लार्क ने अपने माता पिता का भी नाम अपने शरीर पर लिखवाया है। इन्होंने अपने शरीर के कई हिस्सों पर टैटूज बनवाए है।