×

साल 2015: टेस्ट क्रिकेट के पांच सफलतम बल्लेबाज

केन विलियमसन, डेविड वार्नर, जो रूट, स्टीवन स्मिथ जैसे युवा बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में राज किया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - January 12, 2016 5:55 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में इस साल युवा बल्लेबाजों का जलवा रहा


साल 2015 में स्टीवन स्मिथ के प्रदर्शन में गजब का स्थायित्व देखने को मिला (Photo courtesy: Getty Images)


जो रूट ने केविन पीटरसन की गैरमौजूदगी का एहसास इंग्लैंड को नहीं होने दिया (Photo courtesy: Getty Images)


इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में कुक एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं (Photo courtesy: Getty Images)


एक सफल टी-20 बल्लेबाज के बाद डेविड वार्नर ने खुद को एक सफल टेस्ट बल्लेबाज के रूप में भी साबित किया (Photo courtesy: Getty Images)


टेस्ट क्रिकेट में इस साल एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के एकलौते बल्लेबाज रहे (Photo courtesy: Getty Images)