×

मैं आश्‍वस्‍त नहीं था कि Ashwin टी20 का हिस्‍सा बन पाएगा, गांगुली बोले- विराट की सिफारिश पर दिया वर्ल्‍ड कप में मौका

रविचंद्रन अश्विन ने करीब चार साल बाद टी20 वर्ल्‍ड कप से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 15, 2021 4:38 PM IST

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साफ कर दिया कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को एकाएक टी20 विश्‍व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए भारत की टीम में जगह केवल विराट कोहली के कहने पर ही दी गई थी.  इससे पहले अश्विन ने करीब चार साल तक भारतीय टीम में टी20 क्रिकेट नहीं खेला था. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे गेंदबाजों पर अश्विन को तरजीह दी गई. इससे पहले अश्विन को भारत के इंग्‍लैंड दौरे के दौरान एक भी टेस्‍ट मैच में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं बनाया गया था.

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, “रविचंद्रन अश्विन को टी20 विश्‍व कप 2021 की टीम में जगह विराट कोहली के कहने पर ही दी गई है. मैं इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त नहीं था कि वो अश्विन सफेद गेंद के क्रिकेट का हिस्‍सा बन पाएगा. विराट कोहली उन्‍हें अपने स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाना चाहते थे. जो भी थोड़ा बहुत मौका उन्‍हें मिला. मेरा मानना है कि वो उसमें शानदार थे.”

सौरव गांगुली ने आगे कहा, “अश्विन के टेस्‍ट रिकॉर्ड पर नजर डालें. वो बेहद शानदार रहा है. मुझे इसपर कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि वो कितना शानदार टेस्‍ट क्रिकेटर है. उनके रिकॉर्ड और प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी हैं कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वो कितने अच्‍छे हैं. आप इस तरह के खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकते हो. आप अपनी आंखे दूसरी तरफ करके यह नहीं कह सकते हो कि वो चला गया है. जो भी वो कर रहा है उससे मैं ज्‍यादा हैरान नहीं हूं.”

TRENDING NOW

दादा ने आगे कहा, “हर कोई अश्विन के बारे में ही बात कर रहा है. कानपुर टेस्‍ट के बाद राहुल द्रविड़ का बयान उठाकर देख लीजिए. उन्‍होंने अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट व सबसे बड़ा मैच विनर करार दिया था. अश्विन की प्रतिभा का आंकलन करने के लिए आपको किसी प्रकार की रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है. मेरी तारीफ मेरे द्वारा देखे गए उनके प्रदर्शन पर आधारित है. चाहे अश्विन हो, श्रेयस अय्यर हो या फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा. मैं वो ही कह रहा हूं जो मैंने देखा है.”