×

विराट कोहली के टीम इंडिया में लौटने के बाद किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे श्रेयस अय्यर? गावस्कर ने दिया जवाब

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि एक शानदार बल्लेबाजी क्रम के साथ, भारत उन गेंदबाजों को चुनने का जोखिम उठा सकता है, जो बल्लेबाजी नहीं करते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 28, 2022 11:27 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में लगातार तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लगातार तीन अर्धशतक जड़ अपनी शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। अय्यर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर खेल रहे थे लेकिन क्या होगा जब कोहली की टीम में वापसी होगी तो?

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वापसी के बाद टीम में अय्यर का बल्लेबाजी क्रम क्या होना चाहिए, इस पर अपनी राय दी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा कि कोहली की जगह कोई नहीं ले सकता, ऐसे में अय्यर को सूर्यकुमार यादव के साथ नंबर 4 या 5 पर जगह बनानी होगी।

उन्होंने कहा, “ये एक अच्छी समस्या है। जाहिर है विराट कोहली को रिप्लेस नहीं किया जा सकता, वो संभवत: नंबर 3 पर आएंगे, इसमें कोई सवाल नहीं है। लेकिन फिर आप नंबर 4 या 5 पर श्रेयस अय्यर जैसे किसी खिलाड़ी का उपयोग कर सकते हैं। सूर्यकुमार जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे (प्लेइंग इलेवन में) शामिल किया जाना है। साथ ही जहां तक टीम का सवाल है, ये अच्छी बात है।”

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि एक शानदार बल्लेबाजी क्रम के साथ, भारत उन गेंदबाजों को चुनने का जोखिम उठा सकता है, जो बल्लेबाजी नहीं करते हैं।

TRENDING NOW

गावस्कर ने कहा, “यहां इतने सारे विकल्प हैं। और ये आपको शुद्ध गेंदबाजों के साथ जाने की अनुमति देता है ना कि ऐसे गेंदबाजों के साथ जो बल्लेबाजी कर सकते हैं। टॉप-बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ, आप मोहम्मद सिराज या अवेश खान जैसे किसी गेंदबाज के साथ जा सकते हैं, जिसे बल्लेबाज के रूप में नहीं जाना जाता है। आपको शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की तरह बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाजों की तलाश करने की जरूरत नहीं है। आप चौतरफा हमले के बारे में सोच सकते हैं।”