×

BAN vs SA: 1 गेंद 10 रन, टेस्ट मैच में कैसे हो गया यह अजूबा; हर कोई हैरान

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे मुकाबले में एक अजीबो-गरीब घटना घटी. इस मुकाबले की पहली गेंद पर 10 रन बन गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 30, 2024 6:39 PM IST

1 ball 10 Runs in BAN vs SA 2nd Test: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला चट्टग्राम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन मैदान पर एक अलग नजारा देखने को मिला.

दरअसल, बांग्लादेश की पहली पारी जब शुरू हुई तो पहली ही गेंद पर 10 रन बन गए. बांग्लादेश के पहले गेंद पर 10 रन स्कोरबोर्ड पर देख हर कोई हैरान रह गया.

पहली गेंद पर बन गए 10 रन

दरअसल, बांग्लादेश की पारी जब शुरु हुई थी तब उनका स्कोर बिना किसी गेंद के 5 रन थे.ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को 5 रन की पेनाल्टी लगी थी. पेनाल्टी का कारण अफ्रीकी बल्लेबाज सेनुरन मुथुसामी का पिच के बीच दौड़ना था. अपनी पारी के दौरान मुथुसामी पिच पर दौड़ते हुए पकड़े गए थे.

बांग्लादेश को पहले से ही 5 रन मिले थे. उसके बाद अफ्रीकी स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा की शुरुआत खराब रही. रबाडा ने पारी की दूसरी गेंद नो डाली और यह गेंद विकेट के पीछे खराब लाइन लेंथ की वजह से 4 रन चली गई. इस तरह बांग्लादेशी टीम को 5 और रन मिले और उनका स्कोर पहली ही गेंद पर 10 रन हो गया.

अफ्रीका की स्थिति मजबूत

मुकाबले की बात करें तो अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले अपनी पहली पारी 575 रन पर घोषित की. वहीं इसके जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही है. टीम के 4 विकेट सिर्फ 38 रन पर गिर गए हैं. टीम अभी अफ्रीकी टीम से 537 रन पीछे है. ऐसे में अफ्रीकी टीम दूसरा मुकाबला जीतने के लिए अपना कदम बढ़ा चुकी है.