×

एशिया कप में बुमराह की अनुपस्थिति में भारत को होगा क्या फायदा, जानिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने क्या बोला

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट के अनुसार जल्द ही शुरू होने जा रहे, एशिया कप में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत को कहीं न कहीं जरूर फायदा होगा। हालांकि, जसप्रीत अपने अनोखी गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया में अपनी विशेष भूमिका निभाते है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 9, 2022 7:52 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि, भारतीय टीम को आगामी एशिया कप के दौरान दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी। खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया ने बीते सोमवार को एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम स्क्वाड की घोषणा की। जिसमें बुमराह की टीम से अनुपस्थिति चर्चा का सबसे प्रमुख विषय था क्योंकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो गए है। और अभी फिलहाल खेलने के लिए फिट नहीं है।

बीसीसीआई ने बाद में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा था कि बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है और बेंगलुरु में एनसीए में रिहैबिलिटेशन (रिकवरी) के दौर से गुजर रहे हैं।

अपने YouTube चैनल पर बातचीत करते हुए बट ने कहा कि, भारत निश्चित रूप से 28 वर्षीय धाकड गेंदबाज को याद करेगा और उनकी अनुपस्थिति से भारत को कहीं न कहीं बहुत फर्क पड़ेगा।

इस बीच बुमराह के न खेलने से भारतीय खेमें को कितना फायदा और कितना फर्क पड़ेगा, इसके लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, ‘युवा तेज गेंदबाजों को भरपूर मौका देने के लिए भारत की सराहना करता हूं। युवा काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा।’

बट ने अपने यूटयूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ‘भारत ने अपने युवा तेज गेंदबाजों को काफी मौका दिया है। वे सभी काफी युवा हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए नहीं हैं। वे काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और उनका आत्मविश्वास काफी ऊंचा हो रहा है। जबकि बुमराह उन सभी के लिए सबसे शानदार हैं, हालांकि, बाकी युवा गेंदबाज बहुत इसके लिए ताजा नहीं और अशिक्षित नहीं हैं।’

TRENDING NOW