×

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल हुआ 16 साल का तूफानी गेंदबाज

मुजीब जादरान 21वीं सदी में जन्मे पहले क्रिकेटर हैं जो वनडे खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Dec 08, 2017, 08:41 AM (IST)
Edited: Dec 08, 2017, 08:43 AM (IST)

© Twitter
© Twitter

अफगानिस्तान के मुजीब जादरान 21वीं शताब्दी में पैदा हुए पहले क्रिकेटर हैं जो वनडे क्रिकेट खेलेंगे। उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। 16 साल के मुजीब ने मंगलवार को अपने वनडे डेब्यू में आयरलैंड के खिलाफ 24 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके कोच रईस अहमदजादी ने बताया कि मुजीब ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह बड़े स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं।

अहमदजादी ने बताया, “मैंने उन्हें ढाई साल पहले खोस्ट राज्य में देखा था। और मैंने उसके बारे नवरोज मंगल (मौजूदा समय में सिलेक्शन समिति के हेड) से बातचीत की थी, उस समय वह राज्य की टीम के कप्तान थे। उस वक्त मैंने नवरोज से कहा था कि यह खिलाड़ी अगर अपनी स्किल्स पर ज्यादा काम करता है तो भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनेगा। उन्होंने जूनियर टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके डेब्यू मैच में उनको चार विकेट मिलना अच्छा है।”

अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम की कप्तानी एक दूसरा खिलाड़ी करेगा जिसको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। ये खिलाड़ी हैं 18 साल के तेज गेंदबाज नवीन उल हक। हक ने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 वनडे खेले थे, बहरहाल उन्होंने तबसे सीनियर क्रिकेट नहीं खेली है और देश की युवा टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं।

वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उनकी टीम में बहीर शाह नामका सबसे बड़ा सितारा है। जिन्होंने हाल ही में एक फर्स्ट क्लास मैच में 256 रनों की पारी खेली थी। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने अपने 1,000 रन 11 पारियों में पूरे किए थे- जो ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड के बाद सबसे तेजी से पूरे किए गए 1,000 रन हैं। अन्य खिलाड़ी जो टीम में अपनी ख्याति के लिए मशहूर हैं वो हैं जाहिर खान। 18 साल के रिस्टस्पिनर मौजूदा समय में इंटरकॉन्टिनेंटल कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 31 विकेट झटके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-reaches-to-2nd-spot-in-test-rankings-667049″][/link-to-post]

अंडर-19 वर्ल्ड कप जनवरी में न्यूजीलैंड में शुरू होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

अफगानिस्तान टीम: नवीन-उल-हक (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद इब्राहिम, बहीर शाह, इकराम अली खिल, दरविष रसूल, निसार वहादत, तारिक स्टेनिकजई, अजमतुल्ला, वकारुल्लाह, कवाईस अहमद, मुजीब जदरान, जाहिर खान, यूसुफ जाजई, वफादार

TRENDING NOW

रिजर्व: अब्दुल वासी, मोहम्मद सबीर और फजल हक।