×

पृथ्वी शॉ की धमाकेदार बल्लेबाजी, इंग्लैंड में खेली सबसे बड़ी पारी

इंडिया ए टीम ने वेस्‍टइंडीज ए के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 6, 2018 7:36 PM IST

अपनी कप्‍तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ इन दिनों गजब के फॉर्म में हैं। पृथ्‍वी इस समय इंग्‍लैंड के दौरे पर हैं जहां इंडिया ए टीम का सामना पहले अनौपचारिक टेस्‍ट मैच में वेस्‍टइंडीज ए टीम के खिलाफ हो रहा है। पृथ्‍वी ने इस मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-blast-kyle-coetzer-gets-contract-with-northamptonshire-724631″][/link-to-post]

इस मैच के तीसरे दिन पृथ्‍वी ने 169 गेंदों पर 28 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 188 रन बनाए जो उनके फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का सर्वोच्‍च निजी स्‍कोर है। वो इस मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे लेकिन दूसरी पारी में उन्‍होंने जोरदार वापसी की।

पृथ्‍वी के फर्स्‍ट क्‍लास करियर का यह 6ठा शतक है। वो अपना 11वां फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेल रहे हैं। इस मैच से पहले उन्‍होंने 10 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 56.22 की औसत से 1012 रन बनाए थे। इस दौरान उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 154 रन था लेकिन अब वो इस स्‍कोर को पार कर गए हैं।

मौजूदा इंग्‍लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम ने ट्राई सीरीज खेली थी जहां वो चैंपियन बनी थी। ट्राई सीरीज में इंडिया ए, विंडीज ए के अलावा तीसरी टीम इंग्‍लैंड लॉयन्‍स की थी। ट्राई सीरीज में उन्‍होंने 70, 132, 07, 27, 105 और 15 रन की पारी खेली थी।

TRENDING NOW

टेस्‍ट की पहली पारी में इंडिया ए टीम 133 रन पर सिमट गई थी। जवाब में विंडीज ए ने 383 रन बनाए थे। विंडीज ए को पहली पारी में 250 रन की बढ़त मिली थी। इंडिया ए टीम दूसरी पारी में 2 विकेट पर 380 रन बना चुकी है। विंडीज ए पर उसकी बढ़त 129 रन की हो गई है।