×

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जड़ा एक और शानदार शतक

वेस्‍टइंडीज ए ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 5, 2018 11:19 PM IST

ओपनर पृथ्‍वी शॉ की नाबाद शतकीय पारी और मयंक अग्रवाल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए टीम ने वेस्‍टइंडीज ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्‍ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 159 रन बना लिए हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/coa-says-no-outstation-players-in-tamil-nadu-premier-league-724458″][/link-to-post]

इंडिया ए टीम अब भी वेस्‍टइंडीज ए के पहली पारी में बनाए गए कुल रन संख्‍या 383 से 91 रन पीछे है। दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 24 ओवरों में इंडिया ए टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। पृथ्‍वी 74 गेंदों पर 101 रन पर नाबाद हैं जबकि मयंक 71 गेंदों पर 56 रन बना चुके हैं।
अंबरीश, ब्रुक्स ने वेस्टइंडीज ए को 250 रन की बढ़त दिलाई

सुनील अंबरीश के शतक और शमआर ब्रुक्स के 91 रन की बदौलत वेस्टंडीज ए ने पहली पारी के आधार पर 250 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। इंडिया ए की टीम कल पहले दिन मात्र 133 रन पर ढेर हो गई थी लेकिन उसने इसके बाद वेस्टइंडीज ए का स्कोर तीन विकेट पर 82 रन कर दिया था।

हालांकि ब्रुक्स और अंबरीश ने चौथे विकेट के लिए 152 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ब्रुक्स ने 177 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके जड़े जबकि अंबरीश ने 165 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके जड़े।

TRENDING NOW

इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद रेमन रीफर ने भी 100 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। अंकित राजपूत भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए। नवदीप सैनी ने दो विकेट हासिल किए।