×

पृथ्‍वी के शतक पर फिरा पानी, इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज ए के बीच मैच ड्रॉ

इंडिया ए की ओर से ओपनर पृथ्‍वी शॉ ने 188 रन की पारी खेली जो उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 8, 2018 4:41 PM IST

इंडिया ए और वेस्‍टइंडीज ए के बीच बकिंघम में खेला गया पहला अनौपचारिक टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया। वेस्‍टइंडीज ए ने 360 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट पर 245 रन बनाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/t20-tri-series-sahibzada-farhan-to-make-debut-for-pakistan-against-australia-says-sarfaraz-724917″][/link-to-post]

इंडिया ए की पहली पारी 133 रन पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में विंडीज ए ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए। वेस्‍टइंडीज ए को पहली पारी में 250 रन की बढ़त हासिल थी।

इंडिया ए ने दूसरी पारी में शानदार बल्‍लेबाजी की और 6 विकेट पर 609 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में ओपनर पृथ्‍वी शॉ ने 188 रन बनाए। पृथ्‍वी पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे। आर समर्थ ने 137 रन का योगदान दिया जबकि कप्‍तान करुण नायर ने 93 रन की पारी खेली।

मयंक अग्रवाल ने 82 गेंदों पर 68 रन बनाए। पृथ्‍वी ने अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर का 6ठा शतक लगाया। उनका ये श्रेष्‍ठ स्‍कोर है। विंडीज की ओर से एस लुइस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।

TRENDING NOW

वेस्‍टइंडीज ए टीम की ओर से दूसरी पारी में जे ब्‍लेकवुड ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि सुनील एम्‍ब्रीश ने 42 रन का योगदान दिया। इंडिया ए की ओर से नवदीप सैनी, शाहबाज नदीम और जयंत यादव ने दो-दो विकेट लिए।