×

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी खबर, इस तारीख से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे. अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 21, 2023 11:17 PM IST

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 05 अक्टूबर से हो सकता है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत के 10 से अधिक शहरों में 46 दिनों तक क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन होगा. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ईसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दौरान 46 दिन में तीन नॉकआउट मुकाबले के साथ 48 मैच खेले जाएंगे. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बीसीसीआई ने वॉर्मअप मैच सहित किसी भी मैच को लेकर अभी वेन्यू तय नहीं किया है.

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप का शेड्यूल एक साल पहले जारी कर देती है, मगर बीसीसीआई को भारत सरकार की तरफ से कई चीजों को लेकर आवश्यक मंजूरी जरुरी है, जिसमें टैक्स छूट से लेकर पाकिस्तान टीम के वीजा को मंजूरी जैसे अहम मुद्दे हैं, इसी वजह से शेड्यूल आने में देरी हो रही है.

TRENDING NOW

पिछले सप्ताह आईसीसी की दुबई में आयोजित बैठक में बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात के लिए आश्वासत किया है कि पाकिस्तान टीम के वीजा को भारत सरकार की मंजूरी मिल जाएगी, मगर टैक्स में छूट वाले मुद्दे पर बीसीसीआई जल्द ही भारत सरकार की स्थिति को आईसीसी को अपडेट करेगा.