×

इंडिया ए ने इंग्‍लैंड लायंस को पारी और 68 रन से हराया, सीरीज 1-0 से जीती

इंडिया ए ने इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 15, 2019 3:48 PM IST

लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय के पांच विकेट सहित धीमी गति के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंडिया ए ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस को दूसरे अनिधकृत टेस्ट मैच में पारी और 68 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

पढ़ें: शुरुआती सफलता को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं रोड्रिग्‍स

मार्कंडेय ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि आफ स्पिनर जलज सक्सेना ने 40 रन देकर दो विकेट निकाले। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम, तेज गेंदबाज वरूण एरोन और नवदीप सैनी ने एक एक विकेट लिया।

फॉलोऑन के लिए उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम को दूसरी पारी में 180 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की जीत में चमके ऑलराउंडर फहीम अशरफ

इंडिया ए ने अभिमन्यु ईश्वरन के 117 और लोकेश राहुल के 81 रन की मदद से पहली पारी में 392 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम 144 रन पर ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन करना पड़ा।

लॉयंस ने तीसरे दिन सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने नहीं टिक पाए। लायंस के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें बेन डकेट ने सर्वाधिक 50 रन बनाये जबकि लुई ग्रेगरी ने 44 रन का योगदान दिया।

इंडिया ए ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस को पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)