अनधिकृत टेस्‍ट: श्रीलंका 'ए' के खिलाफ इंडिया 'ए' जीत से 3 विकेट दूर

राहुल चाहर ने जयंत यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया

By Press Trust of India Last Published on - June 2, 2019 7:03 PM IST

राहुल चाहर के ऑलराउंड प्रदर्शन से इंडिया ‘ए’ ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में रविवार को तीसरे दिन श्रीलंका ‘ए’ पर शिकंजा कसते हुए 210 रन पर 7 विकेट चटका दिए।

पढ़ें: मुशफिकुर- शाकिब का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को 331 रन का लक्ष्य

Powered By 

चाहर ने दूसरी पारी में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 84 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। अभी एक दिन का खेल शेष है और श्रीलंका को जीत के लिए 220 रन की जरूरत है जबकि इंडिया ‘ए’ को जीत के लिए महज तीन विकेट चाहिए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय कामिंदू मेंडिस (33) और लक्ष्‍ण संदाकन (02) नाबाद लौटे।

इससे पहले इंडिया ‘ए’ ने दिन की शुरूआत 6 विकेट पर 216 रन से की और चाहर ने जयंत यादव के साथ आठवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। चाहर ने 109 गेंद की पारी में 7 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 84 रन बनाए जबकि यादव ने 96 गेंद में 3 चौकों की मदद से 53 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: भारत को पाकिस्तान विश्व कप में नहीं हरा सकता है- सुरेश रैना

दोनों की साझेदारी टूटने के तुरंत बाद भारतीय पारी 82.2 ओवर में 372 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को पहली पारी में 57 रन की बढ़त मिली थी।

जीत के लिए 430 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ‘ए’ के लिए भानुका राजपक्षे (110) ने शतकीय पारी खेल लंबे समय तक एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। चाहर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने 112 गेंद में 17 चौके और तीन छक्के लगाए।

दूसरी पारी में इंडिया ‘ए’ के लिए चाहर के तीन विकेट के अलावा शिवम दुबे को दो जबकि संदीप वारियर और आदित्य सरवटे को एक-एक सफलता मिली। इंडिया ‘ए’ ने दो मैचों की सीरीज का पहला मैच पारी और 205 रन से अपने नाम किया था।