×

मुशफिकुर- शाकिब का अर्धशतक, द. अफ्रीका को 331 रन का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 2, 2019 6:57 PM IST

बांग्लादेश ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका के सामने 331 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया।

विश्व कप और वनडे में बांग्लादेश का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है। वनडे में बांग्लादेश का पिछला सर्वोच्च स्कोर छह विकेट पर 329 रन का था, जो उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में बनाया था।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए ओपनर तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने 60 रन की साझेदारी कर एक सधी शुरुआत की। 9वें की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश का पहला विकेट तमीम के रूप में गिरा। 16 रन के स्कोर पर एंडिल फेहलुकवायो उन्हें विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करवाया।

पढ़ें:- 100 वनडे खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे स्पिनर बने इमरान ताहिर

जमकर बल्लेबाजी कर रहे दूसरे ओपनर सैम्य को क्रिस मॉरिस ने अर्धशतक से 8 रन पहले विकेट के पीछे कैच करवा बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 30 गेंद पर 9 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली।

दो विकेट गिरने के बाद टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर और शाकिब ने मोर्चा संभाला। दोनों ने ना सिर्फ विकेट गिरने से रोका बल्कि जमकर रन भी बटोरे। दोनों ने अपनी अपनी हाफ सेंचुरी की और टीम के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया। शाकिब ने 54 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वही मुशफिकुर ने इसके लिए 52 गेंद का सामना किया जिसमें 6 चौके लगाए।

पढ़ें:- भारत को पाकिस्तान विश्व कप में नहीं हरा सकता है- सुरेश रैना

दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना 100वां वनडे खेल रहे इमरान ताहिर ने एक शानदार गेंद पर इस जोड़ी को तोड़ा। 75 रन पर बल्लेबाजी कर रहे शाकिब को ताहिर ने बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। आउट होने से पहले उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी निभाई।

बांग्लादेश को चौथा झटका भी ताहिर ने ही दिया। मोहम्मद मिथुन को उन्होंने 21 रन के स्कोर पर बोल्ड कर वापस भेजा। प्रोटियाज टीम के लिए सबसे बड़ी कामयाबी फेहलुकवायो 43 वें ओवर में हासिल की। 80 गेंद पर 78 रन बनाकर खेल रहे मुशफिकुर को आउट कर वापस भेजा।

इसके बाद महमुदूल्लाह (नाबाद 46) और मोसद्दक हुसैन (26) ने छठे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बांग्लादेश को 300 के पार पहुंचा दिया।

महमुदूल्लाह ने 33 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का चौका जबकि हुसैन ने 20 गेंदों पर चार चौके लगाए। मेहदी हसन ने तीन गेंदों पर नाबाद पांच रन में एक चौका लगाया।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ताहिर, मॉरिस और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट हासिल किए।