×

शानदार प्रतिभा हैं लेग स्पिनर राहुल चाहर : सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय दिग्गज तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच जयवर्धने ने लेग स्पिनर राहुल चाहर की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शानदार प्रतिभा का धनी बताया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 13, 2019 3:24 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई की तरफ से खेलने वाले युवा स्पिनर राहुल चहल ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी। कई अहम मुकाबले में राहुल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुक बदला।

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने युवा लेग स्पिनर राहुल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें शानदार प्रतिभा का धनी बताया है। इस सीजन में राहुल ने मुंबई की तरफ से डेब्यू किया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।

पढ़ें:- IPL 2019 Final: मुंबई ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीत रचा इतिहास

राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में 13 डॉट गेंद डाली और चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। तेंदुलकर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा ,‘‘राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। मैने उसके पहले मैच से पूर्व ही महेला से कहा था कि यह शानदार गेंदबाज है। छठे से 15वें ओवर के बीच उसकी गेंदबाजी उम्दा थी।’’

जयवर्धने ने कहा ,‘‘राहुल चाहर शानदार गेंदबाज है और उसने चेन्नई पर लगातार दबाव बनाए रखा।’’

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट पर फैंस में मतभेद, ट्विटर पर छिड़ी बहस

राहुल को इस सीजन में मुंबई की तरफ से 13 मुकाबले में खेलने का मौका मिला। इस मैचों में कुल 308 रन खर्च कर 13 विकेट हासिल किए। 19 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

TRENDING NOW

मुंबई की टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई की टीम पर सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की। आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 1 रन से जीत हासिल की। यह मुंबई की चौथी खिताबी जीत है इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है।