×

इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हरा जीती सीरीज

इंडिया ए ने तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - August 4, 2019 2:12 PM IST

अभिमन्यु ईश्वरन (नाबाद 59) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 51) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच नाबाद शतकीय साझेदारी के दम पर इंडिया ‘ए’ ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ‘ए’ के खिलाफ 7 विकेट की जीत दर्ज कर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

पढ़ें: दूसरे टी20 में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला छह अगस्त से खेला जाएगा।

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर चौथी पारी में जीत के लिए 278 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को प्रियांक पंचाल (121 गेंद में 68 रन) और मयंक अग्रवाल (134 गेंद में 81 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों की 150 रन की साझेदारी को रेमंड रीफर (44 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा।

इंडिया ए ने चौथे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 185 रन से आगे से की जिसे जीत के लिए और 93 रन की जरूरत थी। तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ईश्वरन और अनमोलप्रीत ने हालांकि इसके बाद टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

पढ़ें: भारत की जीत में चमके नवदीप सैनी, सीरीज पर 1-0 से बढ़त

दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले चेमार होल्डर वेस्टइंडीज ए के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

TRENDING NOW

इससे पहले वेस्टइंडीज ए के 318 रन के जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी में 190 रन पर सिमट गई थी लेकिन ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के पांच विकेट की मदद से वेस्टइंडीज ए की दूसरी पारी महज 149 रन पर सिमट गई थी।