×

दलीप ट्रॉफी ने बताया टीम इंडिया की बल्लेबाजी का भविष्य सुरक्षित, 1 दिन में 3 शतक लगे

भारतीय टीम की बल्लेबाजी का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है. दलीप ट्रॉफी ने इसे साबित कर दिया है. दलीप ट्रॉफी में आज कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी के भविष्य की सारी चिंताएं दूर हो गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - September 14, 2024 3:20 PM IST

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले तैयारियों में जुट गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. भारत को लेकर हमेशा इस बात की चर्चा होती है कि टीम इंडिया में काफी मजबूत है और इसका कारण टीम की बेंच स्ट्रेंथ हैं.

खासतौर पर भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ पूरी दुनिया में जमकर की जाती है. भारत में चल रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में यह साबित भी हो गया कि क्यों भारतीय बल्लेबाजों की बल्लेबाजी हर किसी को पसंद है. दरअसल, दलीप ट्रॉफी में आज एक दिन में तीन शतक लगे हैं.

1 दिन में लगे 3 शतक

दलीप ट्रॉफी में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं. इंडिया ए का सामना इंडिया डी से हो रहा है तो दूसरे मैच में इंडिया सी के सामने इंडिया बी है. इन दोनों मुकाबलों को मिलाकर आज तीन शतक लगे हैं. इनमें दो शतक इंडिया ए बनाम इंडिया डी के मुकाबले में लगे हैं.

इंडिया ए की दूसरी पारी में सबसे पहला शतक सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह ने लगाया. प्रथम ने इंडिया डी के खिलाफ 189 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली. प्रथम के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली. तिलक मुकाबले में अभी भी नाबाद मौजूद हैं.

इन दोनों के अलावा दिन का तीसरा शतक इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के बल्ले से आया. अभिमन्यू ने 107 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 121 रन बनाए हैं. अभिमन्यू भी अभी नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं.

TRENDING NOW

भारत की बल्लेबाजी का भविष्य सुरक्षित

दलीप ट्रॉफी में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी का भविष्य सुरक्षित है. भारत के युवा मौका मिलने पर टीम का दारोमदार संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.